विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2016

चयन को लेकर चिंतित नहीं, जो होना है होकर रहेगा : लोकेश राहुल

चयन को लेकर चिंतित नहीं, जो होना है होकर रहेगा : लोकेश राहुल
लोकेश राहुल (फाइल फोटो)
बासेटेरे: भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने दो अभ्यास मैचों में दो अर्धशतक जड़कर वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 जुलाई से एंटिगा में शुरू होने वाली सीरीज के लिए टेस्ट टीम में स्थान के लिए दावा लगभग पक्का लिया है, लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने कहा कि यह विचार अभी तक उनके दिमाग में नहीं आया है।

राहुल ने वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दूसरे दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘चयन मेरे नियंत्रण में नहीं है। बतौर खिलाड़ी हम सिर्फ तैयारी के बारे में सोचते हैं और अगर मौका मिलता है तो हम इसमें बढ़िया प्रदर्शन करना चाहते हैं, खुद अपने लिए और टीम दोनों के लिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट शुरू होने में अभी एक हफ्ते का समय है इसलिये अगले दो दिन हम जान जायेंगे कि कौन खेलेगा और कौन नहीं। मैं इसके बारे में चिंतित नहीं हूं। जो होना है वो तो होकर रहेगा।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकेश राहुल, वेस्टइंडीज, भारत बनाम वेस्टइंडीज, भारतीय क्रिकेट टीम, Lokesh Rahul, West Indies, Indian Cricket Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com