INDvsWI : एमएस धोनी ने शुरुआत ने धीमी बैटिंग की, लेकिन बाद में तेजी से रन बनाए...
एंटीगा:
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की धरती पर शुक्रवार को इस सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. इंडिया ने विंडीज को एमएस धोनी और अजिंक्य रहाणे की दमदार बल्लेबाजी के बाद कुलदीप यादव और आर अश्विन की गेंदबाजी के दम पर 93 रन से हराया. धोनी को मैन ऑफ द मैच दिया गया. टीम इंडिया के लिए यह जीत इसलिए ऐतिहासिक रही, क्योंकि विदेशी धरती पर यह उसका 600वां वनडे था. विदेशों में 600 या इससे अधिक वनडे खेलने वाली टीम इंडिया विश्व की दूसरी टीम भी बन गई है. नॉर्थ साउंड, एंटीगा में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में मैदान गीला होने के चलते टॉस में देरी हुई. फिर विंडीज कैप्टन जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर एक बार फिर टीम इंडिया को बैटिंग के लिए बुलाया. इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 251 रन बनाए. जवाब में विंडीज टीम 38.1 ओवर में 158 रन पर आउट हो गई. टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट, वहीं हार्दिक पांड्या ने दो विकेट, जबकि उमेश यादव और केदार जाधव ने एक-एक विकेट झटका. विंडीज टीम से जेसन मोहम्मद ने 40 रन, तो रोवमैन पॉवेल ने 30 जोड़े. शाई होप ने 24 रन, तो काइल होप ने 19 और एविन लेविस ने दो रन बनाए.
धोनी-रहाणे-जाधव का धमाल...
टीम इंडिया की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अहम मौके पर शानदार बल्लेबाजी की और वैसा ही रुख अपनाया जिसके लिए वह जाने जाते हैं. धोनी ने 79 गेंदों में नाबाद 78 रन (4 चौके, 2 छक्के) ठोके. अंतिम ओवरों में इसमें उनका साथ केदार जाधव (40 रन, 26 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) ने दिया. जाधव भी नाबाद लौटे. धोनी ने जाधव के साथ पांचवें विकेट के लिए 46 गेंदों में नाबाद 81 रनों की साझेदारी की. अजिंक्य रहाणे ने 72 रन (112 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) रन जड़े. उन्होंने 83 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. 78 रन पर नाबाद रहे एमएस धोनी को 28 रन पर जीवनदान भी मिला था. उन्होंने 66 गेंदों में फिफ्टी बनाई. युवराज सिंह ने 39 रन बनाए. उनको डीआरएस से आउट दिया गया. युवी ने रहाणे के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े. धोनी-रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 70 रन जुड़े. शिखर धवन ने महज दो रन बनाए. विराट कोहली (11 रन, 22 गेंद) भी सस्ते में लौट गए.
टीम इंडिया का नया रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने मैदान पर उतरते ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में विदेशी धरती पर 600 मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन गई है. भारत से पहले सिर्फ पाकिस्तानी टीम ने ही ऐसा कारनामा किया है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की बात करें तो कुल 700 मैच विदेशी धरती पर खेले हैं. पाकिस्तान ने इनमें से 354 मैच जीते और 325 हारे हैं. वैसे टीम इंडिया ने अब तक कुल 915 वनडे मैच खेल लिए हैं. इनमें से उसने 464 मैच जीते हैं और 404 में उसे हार मिली है. 40 मैच ऐसे हैं जिनका कोई नतीजा नहीं निकला. घरेलू मैदान पर भारत ने 315 वनडे खेले हैं इनमें से उसे 183 में जीत मिली है और 121 में हारा. दो मैच ड्रॉ हुए, जबकि 9 का रिजल्ट नहीं निकला. विदेशी धरती पर भारत ने 599 वनडे मैचों में से 280 में जीत हासिल की है और 283 में हारा है.
विंडीज की बैटिंग का ओवर दर ओवर अपडेट...
पहले 20 ओवर : आधी विंडीज टीम लौटी...
विंडीज की ओर से ओपनिंग काइल होप और एविन लेविस ने की, वहीं गेंदबाजी में टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर डाला, जिसमें तीन रन दिए. दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने एविन लेविस (2) को बोल्ड कर दिया. चौथे और पांचवें ओवर में कुल पांच रन बने. छठे से नौवें ओवर के बीच कुल 17 रन खर्च हुए. 10वें से 12वें ओवर के बीच में 13 रन बने. 13वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने इंडिया की दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने काइल होप को 19 रन पर केदार जाधव से कैच कराया. 14वें ओवर में 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव ने रोस्टन चेज को बोल्ड कर दिया. 15वें और 16वें ओवर में चार रन बनाए. 17वें ओवर में पांड्या ने शाई होप को 24 रन पर अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया. 18वें और 19वें ओवर में 14 रन बने. 20वें ओवर में अश्विन ने कप्तान जेसन होल्डर (6) को धोनी से स्टंप करा दिया. 20 ओवर में विंडीज- 89/5.
21 से 38वें ओवर : विंडीज ऑलआउट
21वें से 25वें ओवर के बीच में 23 रन बने. 26वें से 28वें ओवर तक में इंडिया ने 17 रन खर्च किए. 29वें ओवर में रॉवमैन पॉवेल ने पांड्या की गेंदों पर दो चौके लगाए. 30वें से 32वें ओवर के बीच में चार रन बने. 33वें ओवर में कुलदीप ने पॉवेल को 30 रन पर पांड्या से कैच करा दिया. 34वें ओवर में अश्विन की गेंद पर उमेश यादव ने एश्ले नर्स का शानदार कैच लपका. 35वें और 36वें ओवर में कुल पांच रन बने. 37वें ओवर में कुलदीप ने जेसन मोहम्मद (40) को पगबाधा आउट कर दिया. 38वें ओवर में अश्विन ने मिगुएल कमिन्स को आउट किया. फिर 39वें ओवर की पहली गेंद पर केदार जाधव ने विलियम्स को बोल्ड कर दिया. विंडीज- 158/10.
टीम इंडिया की बैटिंग का ओवर दर ओवर अपडेट...
पहले 20 ओवर : बेहद धीमी बैटिंग, धवन और विराट लौटे
टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने की. विंडीज गेंदबाजी की शुरुआत मिगुएल कमिन्स ने संभाली. पहले ओवर में तीन रन बने. दूसरे ओवर में भी तीन रन ही आए. तीसरे ओवर में पहली ही गेंद पर रहाणे ने चौका जड़ दिया, लेकिन चौथी गेंद पर धवन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में दो रन पर रोस्टन चेज को कैच दे बैठे. उस समय टीम का स्कोर 11 रन था. चौथे और पांचवें ओवर में कुल 11 रन बने. छठे और सातवें ओवर में कोहली-रहाणे पांच रन ही बना पाए. कमिन्स-होल्डर ने अच्छी गेंदबाजी की. आठवें ओवर में जेसन होल्डर की गेंदों पर कोहली परेशान दिखे और लकी रहे. नौवें ओवर में कोहली के चौके सहित पांच रन बने. दसवें ओवर में होल्डर ने विराट (11) को काइल होप से कैच करा दिया. 10 ओवर में इंडिया- 34/2.
11वें और 12वें ओवर में इंडिया केवल पांच रन ही बना पाई. 13वां ओवर पहला वनडे खेल रहे केसरिक विलियम्स ने किया और महज दो रन दिए. 14वें और 15वें ओवर में 11 रन बने. 16वें और 17वें ओवर में कुल 11 रन बने. 18वें और 19वें ओवर में आठ रन बने. 20वें ओवर में तीन रन बने. 20 ओवर में इंडिया- 74/2.
21 से 50 ओवर : युवराज सिंह, रहाणे आउट, धोनी की फिफ्टी
भारत की बल्लेबाजी प्रभावी नहीं दिखी. युवी और रहाणे संभलकर खेलते दिखे. 21वें ओवर में 5 रन, 22वें में 4 रन और 23वें में एक रन बना. 24वें और 25वें ओवर में कुल 13 रन बने. 26वें ओवर में दो रन बने. देवेंद्र बिशू ने 27वें ओवर में जमकर खेल रहे युवराज सिंह को 39 रन (55 गेंद) को पगबाधा आउट कर दिया. वह डीआरएस से आउट दिए गए. 28वें ओवर में पांच रन आए. 29वें और 30वें ओवर में 10 रन आए. इस बीच रहाणे ने 83 गेंदों में फिफ्टी बना ली. 31वें, 32वें और 33वें ओवर में कुल मिलाकर सात रन बने. 34वें ओवर में होल्डर को रहाणे ने छक्का जड़ा. फिर भी कुल सात रन ही बने. 35वें और 36वें ओवर में कुल चार रन बने. 37वें ओवर में धोनी के चौके सहित छह रन बने. 38वें ओवर में चार रन बने. 39वें ओवर में 28 के निजी स्कोर पर धोनी का कैच छूट गया.
40वें और 41वें ओवर में 12 रन बने. 42वें ओवर में छह रन बने. 43वें ओवर में कमिन्स ने रहाणे (72) को बिशू से कैच करा दिया. ओवर में 11 रन बने. 44वें ओवर में सात रन बने. 45वें ओवर में धोनी ने 66 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. 46वें ओवर में पांच रन बने. 47वें ओवर में कप्तान होल्डर को धोनी ने लगातार दो छक्के जड़े. ओवर में कुल 17 रन बने. 48वें ओवर में जाधव के छक्के से 10 रन बने. 49वें ओवर में 11 रन बने. 50वें ओवर में 13 रन बने. 50 ओवर में इंडिया- 251/4.
टीमें इस प्रकार रहीं...
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव.
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), काइल होप, मिगुएल कमिंस, केसरिक विलियम्स, जेसन मोहम्मद, देवेंद्र बिशू, रोस्टन चेज, एश्ले नर्स, शाई होप (कीपर), एविन लेविस और रोवमैन पॉवेल.
धोनी-रहाणे-जाधव का धमाल...
टीम इंडिया की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अहम मौके पर शानदार बल्लेबाजी की और वैसा ही रुख अपनाया जिसके लिए वह जाने जाते हैं. धोनी ने 79 गेंदों में नाबाद 78 रन (4 चौके, 2 छक्के) ठोके. अंतिम ओवरों में इसमें उनका साथ केदार जाधव (40 रन, 26 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) ने दिया. जाधव भी नाबाद लौटे. धोनी ने जाधव के साथ पांचवें विकेट के लिए 46 गेंदों में नाबाद 81 रनों की साझेदारी की. अजिंक्य रहाणे ने 72 रन (112 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) रन जड़े. उन्होंने 83 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. 78 रन पर नाबाद रहे एमएस धोनी को 28 रन पर जीवनदान भी मिला था. उन्होंने 66 गेंदों में फिफ्टी बनाई. युवराज सिंह ने 39 रन बनाए. उनको डीआरएस से आउट दिया गया. युवी ने रहाणे के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े. धोनी-रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 70 रन जुड़े. शिखर धवन ने महज दो रन बनाए. विराट कोहली (11 रन, 22 गेंद) भी सस्ते में लौट गए.
टीम इंडिया का नया रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने मैदान पर उतरते ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में विदेशी धरती पर 600 मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन गई है. भारत से पहले सिर्फ पाकिस्तानी टीम ने ही ऐसा कारनामा किया है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की बात करें तो कुल 700 मैच विदेशी धरती पर खेले हैं. पाकिस्तान ने इनमें से 354 मैच जीते और 325 हारे हैं. वैसे टीम इंडिया ने अब तक कुल 915 वनडे मैच खेल लिए हैं. इनमें से उसने 464 मैच जीते हैं और 404 में उसे हार मिली है. 40 मैच ऐसे हैं जिनका कोई नतीजा नहीं निकला. घरेलू मैदान पर भारत ने 315 वनडे खेले हैं इनमें से उसे 183 में जीत मिली है और 121 में हारा. दो मैच ड्रॉ हुए, जबकि 9 का रिजल्ट नहीं निकला. विदेशी धरती पर भारत ने 599 वनडे मैचों में से 280 में जीत हासिल की है और 283 में हारा है.
विंडीज की बैटिंग का ओवर दर ओवर अपडेट...
पहले 20 ओवर : आधी विंडीज टीम लौटी...
विंडीज की ओर से ओपनिंग काइल होप और एविन लेविस ने की, वहीं गेंदबाजी में टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर डाला, जिसमें तीन रन दिए. दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने एविन लेविस (2) को बोल्ड कर दिया. चौथे और पांचवें ओवर में कुल पांच रन बने. छठे से नौवें ओवर के बीच कुल 17 रन खर्च हुए. 10वें से 12वें ओवर के बीच में 13 रन बने. 13वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने इंडिया की दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने काइल होप को 19 रन पर केदार जाधव से कैच कराया. 14वें ओवर में 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव ने रोस्टन चेज को बोल्ड कर दिया. 15वें और 16वें ओवर में चार रन बनाए. 17वें ओवर में पांड्या ने शाई होप को 24 रन पर अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया. 18वें और 19वें ओवर में 14 रन बने. 20वें ओवर में अश्विन ने कप्तान जेसन होल्डर (6) को धोनी से स्टंप करा दिया. 20 ओवर में विंडीज- 89/5.
21 से 38वें ओवर : विंडीज ऑलआउट
21वें से 25वें ओवर के बीच में 23 रन बने. 26वें से 28वें ओवर तक में इंडिया ने 17 रन खर्च किए. 29वें ओवर में रॉवमैन पॉवेल ने पांड्या की गेंदों पर दो चौके लगाए. 30वें से 32वें ओवर के बीच में चार रन बने. 33वें ओवर में कुलदीप ने पॉवेल को 30 रन पर पांड्या से कैच करा दिया. 34वें ओवर में अश्विन की गेंद पर उमेश यादव ने एश्ले नर्स का शानदार कैच लपका. 35वें और 36वें ओवर में कुल पांच रन बने. 37वें ओवर में कुलदीप ने जेसन मोहम्मद (40) को पगबाधा आउट कर दिया. 38वें ओवर में अश्विन ने मिगुएल कमिन्स को आउट किया. फिर 39वें ओवर की पहली गेंद पर केदार जाधव ने विलियम्स को बोल्ड कर दिया. विंडीज- 158/10.
टीम इंडिया की बैटिंग का ओवर दर ओवर अपडेट...
पहले 20 ओवर : बेहद धीमी बैटिंग, धवन और विराट लौटे
टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने की. विंडीज गेंदबाजी की शुरुआत मिगुएल कमिन्स ने संभाली. पहले ओवर में तीन रन बने. दूसरे ओवर में भी तीन रन ही आए. तीसरे ओवर में पहली ही गेंद पर रहाणे ने चौका जड़ दिया, लेकिन चौथी गेंद पर धवन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में दो रन पर रोस्टन चेज को कैच दे बैठे. उस समय टीम का स्कोर 11 रन था. चौथे और पांचवें ओवर में कुल 11 रन बने. छठे और सातवें ओवर में कोहली-रहाणे पांच रन ही बना पाए. कमिन्स-होल्डर ने अच्छी गेंदबाजी की. आठवें ओवर में जेसन होल्डर की गेंदों पर कोहली परेशान दिखे और लकी रहे. नौवें ओवर में कोहली के चौके सहित पांच रन बने. दसवें ओवर में होल्डर ने विराट (11) को काइल होप से कैच करा दिया. 10 ओवर में इंडिया- 34/2.
11वें और 12वें ओवर में इंडिया केवल पांच रन ही बना पाई. 13वां ओवर पहला वनडे खेल रहे केसरिक विलियम्स ने किया और महज दो रन दिए. 14वें और 15वें ओवर में 11 रन बने. 16वें और 17वें ओवर में कुल 11 रन बने. 18वें और 19वें ओवर में आठ रन बने. 20वें ओवर में तीन रन बने. 20 ओवर में इंडिया- 74/2.
21 से 50 ओवर : युवराज सिंह, रहाणे आउट, धोनी की फिफ्टी
भारत की बल्लेबाजी प्रभावी नहीं दिखी. युवी और रहाणे संभलकर खेलते दिखे. 21वें ओवर में 5 रन, 22वें में 4 रन और 23वें में एक रन बना. 24वें और 25वें ओवर में कुल 13 रन बने. 26वें ओवर में दो रन बने. देवेंद्र बिशू ने 27वें ओवर में जमकर खेल रहे युवराज सिंह को 39 रन (55 गेंद) को पगबाधा आउट कर दिया. वह डीआरएस से आउट दिए गए. 28वें ओवर में पांच रन आए. 29वें और 30वें ओवर में 10 रन आए. इस बीच रहाणे ने 83 गेंदों में फिफ्टी बना ली. 31वें, 32वें और 33वें ओवर में कुल मिलाकर सात रन बने. 34वें ओवर में होल्डर को रहाणे ने छक्का जड़ा. फिर भी कुल सात रन ही बने. 35वें और 36वें ओवर में कुल चार रन बने. 37वें ओवर में धोनी के चौके सहित छह रन बने. 38वें ओवर में चार रन बने. 39वें ओवर में 28 के निजी स्कोर पर धोनी का कैच छूट गया.
40वें और 41वें ओवर में 12 रन बने. 42वें ओवर में छह रन बने. 43वें ओवर में कमिन्स ने रहाणे (72) को बिशू से कैच करा दिया. ओवर में 11 रन बने. 44वें ओवर में सात रन बने. 45वें ओवर में धोनी ने 66 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. 46वें ओवर में पांच रन बने. 47वें ओवर में कप्तान होल्डर को धोनी ने लगातार दो छक्के जड़े. ओवर में कुल 17 रन बने. 48वें ओवर में जाधव के छक्के से 10 रन बने. 49वें ओवर में 11 रन बने. 50वें ओवर में 13 रन बने. 50 ओवर में इंडिया- 251/4.
टीमें इस प्रकार रहीं...
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव.
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), काइल होप, मिगुएल कमिंस, केसरिक विलियम्स, जेसन मोहम्मद, देवेंद्र बिशू, रोस्टन चेज, एश्ले नर्स, शाई होप (कीपर), एविन लेविस और रोवमैन पॉवेल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं