
- श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर खिताब अपने नाम किया है.
- अंतिम मैच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने 99 रनों से जीत हासिल की.
- कुसल मेंडिस ने 114 गेंदों में 124 रनों की शतकीय पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता.
Kusal Mendis, Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन सफलतापूर्वक हो चुका है. जहां मेजबान टीम श्रीलंका खिताब पर 2-1 से कब्जा जमाने में कामयाब रही. प्रतिष्ठित सीरीज का आखिरी मुकाबला आठ जुलाई 2025 को पल्लेकेले स्थित पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. यहां श्रीलंकाई टीम को 99 रनों से जीत मिली. मैच के हीरो तीसरे क्रम के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस रहे. जिन्होंने 114 गेंदों में 108.77 की स्ट्राइक रेट से 124 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.
30 वर्षीय मेंडिस ने मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. वह 2024 के बाद से वनडे में 1000 या 1000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने सर्वाधिक 1145 रन बनाए हैं. मेंडिस के बाद दूसरे स्थान पर कैरेबियन बल्लेबाज कीसी कार्टी का नाम आता है. जिन्होंने 992 रन ठोके हैं. इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के बाद तीसरे स्थान पर मेंडिस के ही साथी बल्लेबाज चरित असलंका काबिज हैं. जिन्होंने 2024 के बाद से वनडे में 984 रन बनाए हैं.
Kusal Mendis keeps the form rolling with a classy century against Bangladesh👌
— ICC (@ICC) July 8, 2025
📝 #SLvBAN: https://t.co/bA2Cq6P156 pic.twitter.com/hgjoT3PQwf
2024 के बाद से वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप तीन बल्लेबाज
1145 रन - कुसल मेंडिस - श्रीलंका
992 रन - कीसी कार्टी - वेस्टइंडीज
984 रन - चरित असलंका - श्रीलंका
श्रीलंका को मिली जीत
बात करें संपन्न हुए सीरीज के बारे में तो यहां श्रीलंकाई टीम पहला और आखिरी वनडे मुकाबला अपने नाम करते हुए 2-1 से खिताब जीतने में कामयाब रही. विपक्षी टीम को दूसरे वनडे मुकाबले में महज एक जीत नसीब हुई.
आखिरी वनडे में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं विपक्षी टीम बांग्लादेश 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 39.4 ओवरों में 186 रनों पर ही ढेर हो गई. इस प्रकार आखिरी मुकाबले में मेजबान टीम को 99 रनों से जीत मिली.
यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह के साथ और उनके बिना कैसा है भारत की हार-जीत का रिकॉर्ड, आंकड़े देखकर उड़ जाएंगे होश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं