विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2023

पिता ने किताब पढ़कर सिखाया क्रिकेट, इस अनकैप्ड खिलाड़ी पर 10 करोड़ तक खर्च करने को तैयार थे सौरव गांगुली

Kumar Kushagra: दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने झारखण्ड के 19 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज कुशाग्र के लिए 10 करोड़ का बजट रखा था. कुशाग्र ने नीलामी से अपने बेस प्राइस 20 लाख रखा था और यह रकम उससे 50 गुना ज्यादा है.

पिता ने किताब पढ़कर सिखाया क्रिकेट, इस अनकैप्ड खिलाड़ी पर 10 करोड़ तक खर्च करने को तैयार थे सौरव गांगुली
Kumar Kushagra: पिता ने किताब पढ़कर सिखाया क्रिकेट

आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दुबई में हुई और इस दौरान जिन अनकैप्ड खिलाड़ियों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज़  कुमार कुशाग्र भी रहे. कुमार कुशाग्र का बेस प्राइस 20 लाख था, लेकिन उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 7.2 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. वहीं अब सामने आया है कि दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने इस बल्लेबाज के लिए 10 करोड़ का बजट रखा था.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कुमार कुशाग्र के पिता शशिकांत ने बताया,"ईडन (गार्डन) में ट्रायल के बाद गांगुली ने कुशाग्र से कहा कि वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे और फ्रेंचाइजी उनके लिए 10 करोड़ रुपये तक की बोली लगाएगी." कुमार कुशाग्र के पिता ने आगे कहा,"ट्रायल्स में, गांगुली उनकी छक्का मारने की क्षमता और फिल्ड को खेलने की क्षमता से प्रभावित हुए. उनके कीपिंग कौशल ने भी गांगुली को प्रभावित किया और यहां तक ​​​​कि उन्हें बताया कि जब वह बेल्स मारते हैं तो उनमें एमएस धोनी की झलक दिखती है.''

शशिकांत ने आगे कहा,"मैंने सोचा था कि उसे बेस प्राइस पर कैपिटल्स द्वारा चुना जाएगा. कुछ मिनटों के लिए मैं बहुत स्तब्ध हो गया था. कोई केवल चमत्कारों के बारे में ही सोच सकता है और आज का दिन भी कुछ ऐसा ही था. वह आश्वस्त थे क्योंकि गांगुली ने उनसे वादा किया था, लेकिन मुझे लगा कि उन्होंने उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए ऐसा कहा होगा.''

वहीं सौरव गांगुली से जब कुशाग्र और धोनी के एक ही राज्य से संबंधित होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जियो सिनेमा से कहा,"अगर वह (धोनी) का आधा भी हासिल कर लें तो वह वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे."

कुशाग्र दक्षिण अफ्रीका में 2020 अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. कुशाग्र ने इस दौरान सिर्फ एक मैच में हिस्सा लिया था. नागालैंड के खिलाफ 2021-22 रणजी ट्रॉफी प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कुशाग्र (तब 17 साल) ने 266 रन बनाए थे. उस पारी में, उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज जावेद मियांदाद द्वारा बनाए गए 46 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया और फर्स्ट क्लास मैच में 250 से अधिक स्कोर बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने थे.  
कुशाग्र ने क्रिकेट की शुरुआती कोचिंग घर पर अपने पिता की निगरानी में शुरू की है. कुशाग्र के पिता आयकर विभाग में काम करते हैं. कुशाग्र के पिता ने किताब पढ़कर अपने बेटे को बॉब वूल्मर की आर्ट एंड साइंस ऑफ क्रिकेट नामक किताब पढ़कर अपने बेटे को सीखाना शुरू किया.

कुशाग्र का टी20 स्ट्राइक रेट 117.64 है. बीसीसीआई के व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में, उन्होंने एक अच्छी पारी महाराष्ट्र के खिलाफ खेली थी, जब झारखंड ने 355 रनों का पीछा किया था और कुशाग्र ने 37 गेंदों में 67 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction: मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस ने रचा इतिहास, तो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली रकम ने किया हैरान

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को इस दिन राष्ट्रपति से मिलेगा Arjuna Award, यहां देखें पूरी लिस्ट किस खिलाड़ी को मिलेगा कौन सा सम्मान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com