कोविड-19 (Covid-19) पीड़ितों के लिए फंड रेजिंग कैंपेन (पैसा जुटाने का अभियान) भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने फंड रेजिंग कैंपेन शुरू किया है. दोनों के द्वारा शुरू किए गए इस कैंपेन को लोगों का भरपूर साथ मिल रहा है. खुद कोहली ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है. कोहली ने ट्वीट कर लिखा है कि, '24 घंटे से भी कम समय में 3.6 करोड़ रूपये फंड में आए हैं. हमारे लक्ष्य से लगभग 50 फीसदी. लक्ष्य को पूरा करने के लिए संघर्ष करते रहें और देश की मदद करें. धन्यवाद.' कोहली के अलावा अनुष्का शर्मा ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है. इस समय भारत में कोरोना की स्थिति बेहद ही खराब है. इसी संकट को देखते हुए कोहली और अनुष्का शर्मा ने कोरोना पीड़ितों के लिए फंड रेजिंग कैंपेन की शुरूआत की है.
जोफ्रा ऑर्चर ने बल्लेबाज को दिया धोखा, 'केले की शेप' में गेंद फेंककर किया आउट..देखें Video
3.6 crores in less than 24 hours! Overwhelmed with the response. Let's keep fighting to meet our target and help the country. Thank you.#InThisTogether #ActNow #OxygenForEveryone #TogetherWeCan #SocialForGood@ketto @actgrants pic.twitter.com/ZCyAlrgOXj
— Virat Kohli (@imVkohli) May 8, 2021
अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट में लिखा है., 'उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने अब तक दान दिया है. हाथ जोड़कर आपके योगदान के लिए धन्यवाद. हमने आधे रास्ते को पार कर लिया है, चलो आगे बढते रहें.'
Grateful to everyone who has donated so far. Thank you for your contribution . We have crossed the half way mark, let's keep going. ????????#InThisTogether #ActNow #OxygenForEveryone #TogetherWeCan #SocialForGood@actgrants @ketto pic.twitter.com/YUvGQOSupP
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) May 8, 2021
दोनों ही सेलीब्रिटी ने क्राउंड-फंडिंग प्लेटफॉर्म 'केटो' के जरिए सात करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बनाया है और आप भी अपनी तरफ से इस अभियान में योगदान दे सकते हैं. केटो की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, 'विराट और अनुष्का का भारत में कोविड़ पीड़ितों की मदद के लिए सात करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है.'
जेम्स एंडरसन ने हवा में गेंद को नचाकर किया आउट तो ऐसे ड्रामा करने लगा बल्लेबाज..देखें Video
कोहली ने बयान में कहा, "हम अपने देश के इतिहास में एक अभूतपूर्व संकट से गुजर रहे हैं. और ऐसे समय में हमादेश को को एकजुट होकर ज्यादा से ज्यादा जिंदगियां बचाने की जरूरत है. पिछले साल से जिस तरह लोग पीड़ा से गुजर हैं, उसे देखकर मैं और अनुष्का बहुत ही ज्यादा दुखी हैं." विराट ने कहा, महामारी के दौरान उन्होंने और अनुष्का ने मिलकर कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश की है और अब वर्तमान हालात में देश को सबसे ज्यादा सहयोग की जरूरत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं