विज्ञापन

ओडिशा: कंधमाल में हाथी का शव टुकड़ों में मिला, वन विभाग में मचा हड़कंप

ओडिशा के कंधमाल में बेलघर वन क्षेत्र के पास एक हाथी का टुकड़ों में कटा शव मिला. डीएफओ ने पुष्टि की कि शव को काटकर कहीं और दफनाने की कोशिश हुई.

ओडिशा: कंधमाल में हाथी का शव टुकड़ों में मिला, वन विभाग में मचा हड़कंप
  • ओडिशा के कंधमाल जिले में 5 जनवरी को एक हाथी का क्षत-विक्षत शव बालिगुडा वन प्रभाग के बेलघर क्षेत्र में मिला था
  • वन विभाग ने शिकार की आशंका को खारिज करते हुए हाथी की मौत का कारण स्पष्ट कर दिया है
  • शव को टुकड़ों में काटकर किसी अन्य स्थान पर दफनाने की कोशिश वन विभाग के कुछ कर्मचारियों ने की थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ओडिशा के कंधमाल जिले में एक भयावह वन्यजीव घटना सामने आई है. 5 जनवरी को बालिगुडा वन प्रभाग के बेलघर क्षेत्र में झरापानी के पास वन अधिकारियों को एक हाथी का क्षत-विक्षत शव मिला, शव की हालत देखकर विभाग में हड़कंप मच गया. वन विभाग ने पुष्टि की है कि हाथी की मौत का कारण स्पष्ट हो चुका है और शिकार (poaching) की आशंका को खारिज कर दिया गया है.

मामला क्यों बन गंभीर

मौत के बाद जिस तरह से शव के साथ व्यवहार किया गया, उसने मामले को और गंभीर बना दिया है. डीएफओ ने पुष्टि की: शव को टुकड़ों में काटकर कहीं और दफनाया गया. बालिगुडा के संभागीय वन अधिकारी (DFO) ने स्वीकार किया है कि हाथी के शव को टुकड़ों में काटकर किसी अन्य स्थान पर दफनाने की कोशिश की गई थी. यह कार्रवाई शिकारियों ने नहीं, बल्कि वन विभाग के कुछ कर्मचारियों ने की थी, जो इस घटना को छिपाने की कोशिश कर रहे थे.

क्या नियमों की हुई अनदेखी

सूत्रों के मुताबिक, इस काम में वनपाल, रेंजर और वन्यजीव संरक्षण के लिए जिम्मेदार होम गार्ड जैसे कर्मचारी शामिल रहे.
यह कार्रवाई न सिर्फ नियमों के गंभीर उल्लंघन में आती है, बल्कि वन्यजीव संरक्षण से जुड़े विभाग की विश्वसनीयता पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है. उपराज्यपाल घनश्याम मोहंता ने NDTV को पूरी घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि बेलघर वन रेंज के कुछ अधिकारियों ने मामले को दबाने की कोशिश की थी. लेकिन अब मामला सामने आने के बाद वे गंभीर मुसीबत में हैं.

मामले की जांच शुरू

उपराज्यपाल ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच शुरू हो चुकी है ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आए और संबंधित कर्मियों की जिम्मेदारी तय हो सके. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने के बाद ही संपूर्ण जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com