भले ही कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है लेकिन क्रिकेट फैन्स को इससे निराश होने की कोई जरूरत नहीं है. इंग्लैंंड में काउंटी क्रिकेट खेला जा रहा है जहां कई दिग्गज खिलाड़ी शानदार परफॉर्मेंस कर फैन्स को लुभा रहे हैं. वहीं, अब चोटिल जोफ्रा ऑर्चर (Jofra Archer) ने भी काउंटी क्रिकेट में जबरदस्त वापसी है. जोफ्रा ऑर्चर चोट की वजह से इस साल IPL 2021 में हिस्सा नहीं ले पाए थे, उनके लिए आईपीएल का स्थगित होना अच्छा रहा है. अब ऑर्चर पूरी तरह से फिट हैं और काउंटी क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से धमाल मचाते हुए दिख रहे हैं.
जेम्स एंडरसन ने हवा में गेंद को नचाकर किया आउट तो ऐसे ड्रामा करने लगा बल्लेबाज..देखें Video
सरे इलेवन के खिलाफ मैच ऑर्चर ने कमाल की गेंदबाजी की और हर किसी को हैरान कर दिया. खासकर जिस तरह से ऑर्चर ने गेंद को स्वींग कराया वो देखने लायक है. ससेक्स की ओर से खेलते हुए ऑर्चर ने कमाल की गेंदबाजी की. सरे 2nd इलेवन की पहली पारी में मध्य क्रम के बल्लेबाज NMJ रिफ़र को अपनी 'बनाना स्विंग' से आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. बल्लेबाज को यकीन ही नहीं हुआ कि ऑर्चर के पास 'बनाना स्विंग' करने की कला है.
आर्चर की यह गेंद हवा में ही स्विंग की जिसे बल्लेबाज समझ नहीं पाया और एल्बी डब्लू आउट हो गया. बल्लेबाज बिल्कुल भी इस गेंद पर असहाय दिखाई दिया और विकेट के सामने पकड़ा गया. अंपायर ने बिना देरी किए अपनी अंगुली उठा कर बल्लेबाज को पवेलियन जाने का फरमान सुना दिया. सोशल मीडिया पर ऑर्चर के इस गेंद की खूब तारीफ हो रही है.
Not a bad delivery!
— Sussex Cricket (@SussexCCC) May 7, 2021
Two wickets for @JofraArcher against Surrey's second XI yesterday, including this one... ☄️ pic.twitter.com/vBc5s09l4B
इसी मैच में ऑर्चर ने बल्लेबाजी से भी कमाल करते हुए 46 गेंदों पर 35 रन बनाए थे जिसमें तीन चौकों और 2 छक्के जमाने का कमाल कर दिखाया था.
बता दें कि 'बनाना स्विंग' गेंदबाज के द्वार फेंकी गई वैसी गेंद होती है जो हाथ से छूटने के बाद बल्लेबाज की तरफ 'केले की शेप' में पहुंचती है. रिफ़र जिस गेंद पर आउट हुए वह गेंद भी बिल्कुल केले की शेप की तरह बल्लेबाज के पास पहुंची थी. जिससे बल्लेबाज धोखा खाकर आउट हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं