विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2013

चेन्नई के हिस्से वाले मैचों की मेजबानी को इच्छुक कोच्चि

केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने मंगलवार को कहा कि अगर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के विरोध के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के मैच चेन्नई में नहीं होते हैं तो वह इन मैचों की मेजबानी करना चाहेगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
तिरुवनंतपुरम: केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने मंगलवार को कहा कि अगर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के विरोध के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के मैच चेन्नई में नहीं होते हैं तो वह इन मैचों की मेजबानी करना चाहेगा।

उल्लेखनीय है कि जयललिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से एक पत्र के माध्यम से कहा है कि वह तमिलनाडु में उसी शर्त पर आईपीएल मैच आयोजित कराने की अनुमति देंगी, जब आयोजक उन्हें यह वादा करें कि इसमें श्रीलंकाई नागरिक किसी भी रूप में हिस्सा नहीं लेंगे।

केसीए के सचिव टीसी मैथ्यू ने कहा, "हम चेन्नई में होने वाले सभी मैचों की मेजबानी की इच्छा रखते हैं। हमारे पास आईपीएल मैचों की मेजबानी का अनुभव है। हमारे लिए समय से ये मैच कराना कोई समस्या नहीं है।"

"मैं इस मामले पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री ओमन चांडी से मुलाकात करूंगा क्योंकि हमें इस मामले में राज्य सरकार और कोच्चि निगम का पूरा समर्थन चाहिए। हमें मनोरंजन कर में छूट चाहिए।"

जयललिता ने अपने पत्र में लिखा है कि केंद्र सरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को इस सम्बंध में एक निर्देश जारी करे और उससे कहे कि वह तमिलनाडु में होने वाले मैचों में श्रीलंकाई खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ को शिरकत नहीं करने देंगे।

जयललिता ने कहा कि श्रीलंका सरकार ने वहां रह रहे तमिलों पर काफी जुर्म किए हैं और आज भी भारतीय मछुआरों पर श्रीलंकाई नौसेना हमले जारी रखे हुए है। ऐसे में वह श्रीलंकाई नागरिकों को भारत में खेलने की अनुमति नहीं दे सकतीं।

केसीए को इस बात का यकीन है कि वह कोच्चि स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आईपीएल मैचों का सफल आयोजन करेंगे। इस स्टेडियम में 2011 के संस्करण में कोच्चि टस्कर्स टीम ने अपने लीग मैच खेले थे। इसके बाद इस फ्रेंचाइजी टीम को भंग कर दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेन्नई के हिस्से वाले मैचों की मेजबानी को इच्छुक कोच्चि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com