विज्ञापन
This Article is From May 15, 2022

एंड्रयू साइमंड्स के निधन की खबर से क्रिकेट जगत में शोक, सोशल मीडिया पर क्रिकेटरों ने किया याद

साइमंड्स ने 8 मार्च 2004 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और 26 मैचों में 1462 रन बनाए थे. साइमंड्स ने टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक और 10 अर्धशतक जमाए थे.

उनके निधन की खबर सुनते ही क्रिकेट जगत से दिग्गज खिलाड़ियों के रिएक्शन आ रहे हैं.

नई दिल्ली:

क्रिकेटर शेन वॉर्न के बाद पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) के निधन की खबर ने सभी को हैरान और परेशान कर दिया. बताया जा रहा है कि 46 वर्षीय साइमंड्स की कार क्वींसलैंड के टाउन्सविले में दुर्घटना का शिकार हो गई थी. साइमंड्स के निधन के बाद क्रिकेट जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है. बता दें कि इससे पहले इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर शेन वॉर्न का हार्ट अटैक के बाद निधन हो गया था. पूर्व दिग्गज क्रिकेट की अनायास मौत से क्रिकेट जगत बहुत ही ज्यादा सदमे में और दुखी है. क्रिकेटरों से लेकर फैंस तक सोशल मीडिया पर सायंड्स को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. भारतीय कप्तान विराट सहित कई दिग्गजों ने अपने आधिकारिक अकाउंट से संवेदनाएं प्रकट की हैं.

यह पढ़ें- उमरान मलिक ने किया कमाल, सीजन में 12वीं बार किया ऐसा कमाल, जानकर चौंक जाएंगे

उनके निधन की खबर सुनते ही क्रिकेट जगत से दिग्गज खिलाड़ियों के रिएक्शन आ रहे हैं. 

पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर का रिएक्शन आया

आपको बता दें कि 10 नवंबर 1998 को वनडे में डेब्यू करने वाले एंड्रयू साइमंड्स  ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 198 एकदिवसीय मैचों में 5088 रन बनाए थे, जिनमें 5 शतक और 30 अर्धशतक शामिल है. साइमंड्स ने 8 मार्च 2004 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और 26 मैचों में 1462 रन बनाए थे. साइमंड्स ने टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक और 10 अर्धशतक जमाए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com