विज्ञापन

RCB vs DC: जीतने के बाद KL राहुल को क्यों आया गुस्सा? कहा-ये मेरा घर है और मैं इसका...

KL Rahul viral celebration, IPL 2025 : ‘लोकल ब्वाय’ केएल राहुल ने RCB के खिलाफ ताबड़तोड़ 93 रन बनाकर बता दिया कि बेंगलुरु का बॉस कौन है.

RCB vs DC: जीतने के बाद KL राहुल को क्यों आया गुस्सा? कहा-ये मेरा घर है और मैं इसका...
KL Rahul, IPL 2025

KL Rahul's Winning Celebration: कहते हैं घायल शेर और ज़्यादा खतरनाक होता है . गुरुवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में केएल राहुल ने जैसे ही जीत का छक्का लगाया तो उनकी सेलिब्रेशन देखने वाली थी. आमतौर पर मैदान पर बेहद शांत रहने वाले राहुल ने डगआउट की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह मेरा मैदान है, यह मेरा घर है. उनका यह आक्रामक अंदाज़ किसी स्टेटमेंट से कम नहीं था. यह उन पर उठ रहे सभी सवालों का बल्ले से जवाब था. 

Latest and Breaking News on NDTV

राहुल ने पलट दी बाज़ी

केएल जब बल्लेबाज़ी करने उतरे तो दिल्ली कैपिटल्स की हालत खस्ता थी. 164 रन का पीछा कर रही दिल्ली ने अपने दो विकेट महज़ दस रन पर गंवा दिए थे . जल्द ही अभिषेक पोरेल और कप्तान अक्षर पटेल भी पवेलियन लौट गए. केएल ने वहां फिर अपनी क्लास दिखाई और पारी को संभालते हुए समय समय पर बाउंड्री की बरसात करते रहे. मैच के बीच हुई बूंदाबांदी के बाद राहुल ने गियर बदला क्योंकि डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से दिल्ली उस वक़्त पीछे थी. हेज़लवुड के ओवर में तीन चौके और एक छक्का जड़कर राहुल मैच को बेंगलुरू से दूर ले गए. 

Latest and Breaking News on NDTV

राहुल ने कहा था- अपमान बर्दाश्त नहीं

जीत के बाद केएल राहुल की सेलिब्रेशन चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल पिछले कुछ वर्षों में टी-ट्वेंटी में धीमा खेलने को लेकर राहुल को काफ़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. मैदान पर उनकी पूर्व IPL टीम के मालिक संजीव गोयनका से हुई बहस के बाद राहुल अपने आप को साबित करना चाहते थे.

उन्होंने एक बयान में कहा था कि उनके लिए आत्मसम्मान सबसे बड़ी चीज़ है, जिससे वह समझौता नहीं करते. कल जीत के बाद राहुल की आंखों में ख़ुद को साबित करने का जज़्बा साफ देखा जा सकता था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में KL कहते नज़र आ रहे हैं कि यह मेरा मैदान है और मैं इसे सबसे बेहतर जानता हूं. 

Latest and Breaking News on NDTV

RCB के लिए खेलने की जतायी थी इच्छा

बेंगलुरू में जन्मे राहुल ने अपने एक इंटरव्यू में RCB के लिए खेलने की इच्छा जतायी थी. नीलामी में RCB ने राहुल पर बोली तो लगायी लेकिन क़ीमत 9 करोड़ पार जाने के बाद इनकार कर दिया. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 14 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया. राहुल ने अपने दम पर RCB को हराकर RCB के मालिकों को भी संदेश दिया है कि उन्होंने उनकी क़ीमत कम आंकी थी और वह कितने बड़े मैच विनर हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

2026 टीट्वेंटी वर्ल्ड कप में राहुल करेंगे वापसी?

इस IPL में राहुल एक नए अवतार में सामने आए हैं. अब वह बिना प्रेशर लिए खुलकर खेलते नज़र आते हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी पहले से बढ़ा है.  अगर राहुल मिडिल ऑर्डर में ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो चयनकर्ताओं के लिए उन्हें टीट्वेंटी वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर रखना बेहद मुश्किल हो जाएगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस IPL में अन्य विकेटकीपर बल्लेबाजों का प्रदर्शन औसत ही रहा है. सैमसन , जुरेल, पंत और किशन की तुलना में राहुल बेहतर लय में नज़र आए हैं. 

देखना दिलचस्प होगा कि क्या केएल राहुल का यह आक्रामक अंदाज़ दिल्ली कैपिटल्स को उनका पहला ख़िताब जिता पाएगा या नहीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: