विज्ञापन

RCB vs DC: केएल  राहुल ने IPL में रचा इतिहास, एक साथ कोहली, गेल और डिविलियर्स का महारिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली

KL Rahul record: आईपीएल में केएल राहुल ने इतिहास रच दिया है. राहुल भले ही शतक से 7 रन दूर हो गए लेकिन उन्होंने कई धमाकेदार रिकॉर्ड बनाकर दुनिया को चौंका दिया है.

RCB vs DC: केएल  राहुल ने IPL में रचा इतिहास, एक साथ कोहली, गेल और डिविलियर्स का महारिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली
KL Rahul record in IPL:

KL Rahul record in IPL 2025: आईपीएल 2025 के 24वें मैच में आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) ने 6 विकेट से हार दिया. इस जीत में केएल राहुल (KL Rahul in IPL) ने धमाकेदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. राहुल ने 53 गेंद पर नाबाद 93 रन की पारी खेली, अपनी पारी में राहुल ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए. राहुल की शानदार पारी ने दिल्ली को एक और जीत दिला दी. इस सीजन में दिल्ली अबतक एक भी मैच नहीं हारी है. बता दें कि राहुल की शानदार पारी के दम पर खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. बता दें कि केएल राहुल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 90s बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली है. वॉर्नर ने आईपीएल में 6 दफा 90s का स्कोर करने में सफलता हासिल की थी.

वहीं, राहुल भी 6 बार 90s का स्कोर करने में सफल हो गए हैं. ऐसा कर राहुल ने कोहली और गेल को पछाड़ दिया है. क्रिस गेल ने आईपीएल में 4 बार 90s का स्कोर किया है. वहीं, विराट कोहली ने अबतक अपने आईपीएल करियर में 5 बार 90s का स्कोर करने में सफलता हासिल की है. 

आईपीएल में सबसे ज़्यादा 90s रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most 90s in IPL)
6* – केएल राहुल (126 पारी) 🇮
6 – डेविड वार्नर (184 पारी) 
5 – शिखर धवन (221 पारी) 
5 – विराट कोहली (249 पारी) 
4 – क्रिस गेल (141 पारी)

इसके साथ-साथ केएल राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. ऐसा कर राहुल ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. केएल राहुल आईपीएल इतिहास में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ एम एस धोनी हैं जिनके नाम विकेटकीपर के तौर पर कुल 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने में कामयाबी पाई है. 

आईपीएल इतिहास में विकेटकीपरों द्वारा सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड (Most Player of the Match Awards by Wicketkeepers in IPL History)

17 – एमएस धोनी (263 मैच) 🇮🇳
12* – केएल राहुल (77 मैच) 🇮🇳
9 – एबी डिविलियर्स (53 मैच) 🇿🇦
7 – एडम गिलक्रिस्ट (80 मैच) 🇦🇺
7 – क्विंटन डी कॉक (96 मैच) 🇿🇦
7 – ऋषभ पंत (106 मैच)

वहीं, केएल राहुल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रन बनाने के मामले में एबी डिविलियर्स की बराबरी कर ली है. राहुल ने यह 43वीं बार आईपीएल में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेलने का कमाल कर दिखाया है तो वहीं, डिविलियर्स ने भी 43 बार यह कारनामा अपने आईपीएल करियर में करने में सफलता हासिल की है. वहीं, डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा का स्कोर करने वाले बल्लेबाज हैं. वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर में 66 बार यह कारनामा करने में सफलता हासिल की है. 

IPL में सबसे ज्यादा 50 से ज़्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज (Most 50+ scores in IPL)

66 - डेविड वॉर्नर (184 पारी) 
65 - विराट कोहली (249 पारी) 
53 - शिखर धवन (221 पारी) 
45 - रोहित शर्मा (256 पारी) 
43* - केएल राहुल (126 पारी) 
43 - एबी डिविलियर्स (170 पारी)

मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए थे जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट खोकर 17. 5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. राहुल ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की औऱ कैप्शन में लिखा, "स्पेशल वन". बता दें कि केएल राहुल का आईपीएल करियर में 4 शतक दर्ज है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com