
- केएल राहुल आईपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स की बजाय कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेल सकते हैं.
- केकेआर फ्रेंचाइजी ने अनुभवी बल्लेबाज को आईपीएल 19वें सीजन के लिए ट्रेड करने की योजना बना ली है.
- 33 वर्ष के केएल राहुल इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं जो उनकी मांग बढ़ा रहा है.
KL Rahul, IPL 2026: क्रिकेट के गलियारों से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से कहर ढा रहे देश के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल के 19वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के बजाय कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से शिरकत करते हुए नजर आ सकते हैं. 33 वर्षीय खिलाड़ी को लेकर बताया जा रहा है कि केकेआर की टीम आईपीएल 2026 के लिए उन्हें हर हाल में ट्रेड करना चाहती है. जिसके लिए फ्रेंचाइजी ने अभी से एड़ी चोटी का दम लगाना शुरू कर दिया है.
पुनर्गठन की प्रक्रिया से गुजर रही है केकेआर
आईपीएल के पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद केकेआर की टीम पुनर्गठन की प्रक्रिया से गुजर रही है. यही वजह है कि पिछले काफी लंबे समय से टीम के हेड कोच रहे चंद्रकांत पंडित और गेंदबाजी कोच भरत अरुण से फ्रेंचाइजी ने नाता तोड़ लिया है. इसके अलावा खबर ये भी सामने आ रही है कि फ्रेंचाइजी केएल राहुल को ट्रेड कर अजिंक्य रहाणे के बजाय उन्हें अगले सीजन में कमान सौंपने की तैयारी कर रही है.
SOME IPL update: Hearing that Kolkata Knight Riders are really keen on acquiring KL Rahul via trade.... @KKRiders @IPL
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) July 31, 2025
टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्टर गौरव गुप्ता के मुताबिक आईपीएल 2024 की चैंपियन केकेआर की टीम दिल्ली कैपिटल्स से इस भारतीय बल्लेबाज को ट्रेड करने की पूरी कोशिश कर रही है.
केकेआर के कई समस्यों का समाधान हैं राहुल
केएल राहुल अगर केकेआर की टीम में शामिल हो जाते हैं तो फ्रेंचाइजी को अपने कई समस्याओं का समाधान मिल सकता है. पिछले सीजन केकेआर की टीम में क्विंटन डी कॉक और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज थे. मगर ये खिलाड़ी उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए.
राहुल विकेटकीपिंग के साथ-साथ सूझबूझ के साथ पारी का आगाज करना भी जानते हैं. ऐसे में उनके आने से टीम की विकेटकीपिंग के साथ-साथ सलामी जोड़ी की समस्या हल हो जाएगी.
यही नहीं पिछले साल बतौर कप्तान मैदान में अजिंक्य रहाणे संघर्ष करते हुए नजर आए थे. राहुल के आने से फ्रेंचाइजी को अपना कप्तान भी मिल जाएगा. होनहार क्रिकेटर ने भारतीय टीम के साथ-साथ आईपीएल में कई टीमों की अगुवाई की है.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: दो 'क क' की जोड़ी मचाएगी धमाल, 5वें टेस्ट के लिए आकाश चोपड़ा ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं