
- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में कुछ घंटे में शुरू होने वाला है.
- बुमराह और पंत के चोटिल होने से भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुनने में कप्तान और कोच की समस्याएं बढ़ गई हैं.
- पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने ओवल टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर को बाहर रखा है.
Aakash Chopra, India vs England: इंतजार का पल समाप्त होने के बेहद करीब है. भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला बस कुछ घंटे में शुरू होने वाला है. आगामी मैच के लिए मेजबान टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. मगर भारतीय टीम की गुत्थी अबतक सुलझ नहीं पाई है. बुमराह और पंत के चोटिल होने के बाद कप्तान और कोच की समस्याएं और बढ़ गई है. उनकी इन्हीं समस्याओं को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने ओवल टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. जहां उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर हर किसी को चौंका दिया है.
दरअसल, 47 वर्षीय पूर्व सलामी बल्लेबाज का मानना है कि पंत के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम को उनके जैसे ही एक मजबूत बल्लेबाज के साथ मैदान में उतरना चाहिए. इसलिए उन्होंने पांचवें स्थान पर करुण नायर के ऊपर भरोसा जताया है.
इसके अलावा उन्होंने पिछले मैच में बल्ले से सराहनीय प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को भी नजरअंदाज किया है. आकाश का मानना है बस उनका हो गया. भारतीय टीम को उनकी जगह पर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए.
ओवल में दो 'क क' (करुण नायर और कुलदीप यादव) की जोड़ी कमाल कर सकती है. यही नहीं पूर्व क्रिकेटर ने अपना विचार साझा करते हुए यह भी कहा कि टीम में ज्यादा बल्लेबाज होने से आप केवल मैच को ड्रा ही करवा सकते हैं. जीत नहीं सकते. अगर आपको मैच जीतना है तो 20 विकेट चटकाने होंगे. इसलिए कुलदीप को टीम में शामिल करना ही पड़ेगा.
ओवल टेस्ट के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें- The Oval: वो ऐतिहासिक मुकाबला, जब एक ही पारी में बन गए 903 रन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं