
Suniel Shetty, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders, 48th Match: आईपीएल 2025 का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से जलवा बिखेर रहे टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी केएल राहुल इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए धमाल मचा रहे हैं. जारी सीजन में उन्होंने नौ मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से नौ पारियों में 53.00 की औसत से 371 रन निकले हैं. खबर लिखे जाने तक ऑरेंज कैप की रेस में वह नौवें पायदान पर बने हुए हैं.
आईपीएल के 18वें सीजन में उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर बॉलीवुड अभिनेता एवं उनके फादर-इन-लॉ सुनील शेट्टी ने बड़ा बयान दिया है. दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स मुकाबले के दौरान उन्होंने कमेंट्री बॉक्स में आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'बिल्कुल! दिल्ली का भी इम्पैक्ट है और टीम ओनरशिप का भी इम्पैक्ट है. आप जानते हैं. आप जहां कम्फर्टेबल रहते हैं, उस माहौल में घुल मिल जाते हैं. मेरे हिसाब से वह उसका असर है. मुझे पता है इस बार डीसी में वह बहुत बहुत-खुश है. ओनरशिप से और बाकी टीम मेट्स के साथ, यही वजह है कि वह दिखाई भी दे रहा है.'
बता दें पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से शिरकत करते हुए एक मुकाबले के दौरान उनका संजीव गोयनका के साथ विवाद हो गया था. जिसके बाद उनके और टीम मालिक के बीच काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला था. मौजूदा समय में वह डीसी के बेड़े का हिस्सा हैं. जहां शिरकत करते हुए उनका प्रदर्शन अबतक सराहनीय रहा है. जिसके बाद हर कोई उनकी सराहना कर रहा है.
केएल राहुल का आईपीएल करियर
बात करें केएल राहुल के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक 141 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 132 पारियों में 45.95 की औसत से 5054 रन निकले हैं. आईपीएल में राहुल के नाम 40 अर्धशतक और चार शतक दर्ज है. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 132 रनों की है.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: सुरेश रैना ने इस खिलाड़ी के Catch को बताया 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट', VIDEO देख आपको भी नहीं होगा यकीन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं