विज्ञापन

KKR vs LSG: 'मैं मुंह खोलूंगा, तो...', नजदीकी हार के बाद खफा हुए केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे

Rahane on defeat: मंगलवार को इडेन पर दोनों ही टीमों ने दो सौ से ऊपर का मजबूत स्कोर किया, लेकिन आखिर में केकेआर को 4 रन से नजदीकी हार का मुंह देखना पड़ा

KKR vs LSG: 'मैं मुंह खोलूंगा, तो...', नजदीकी हार के बाद खफा हुए केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे
Indian Premier League 2025: रहाणे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान
नई दिल्ली:

किंग खान की केकेआर इस बार नए कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के नेतृ्त्व में बढ़िया खेल रही है, लेकिन मंगलवार को उसे अपने घर में लखनऊ से चार रन से नजदीकी हार झेलनी पड़ी. हार के बाद रहाणे बहुत ही नाराज हैं. वजह है ईडेन गार्डन की पिच. पहले भी उन्होंने खुलकर मनचाही पिच न मिलने की बात कही थी, तो एक बार फिर से उनका गुस्सा सामने आया है. अब फिर से रहाणे पिच पर अंसतुष्टि जताते हुए कहा है कि यहां की पिच बिल्कुल भी स्पिनरों को मदद नहीं कर रही हैं. 

IPL 2025: "उन्होंने हम सभी के साथ..." वेंकटेश अय्यर ने सीजन की शुरुआत से पहले अजिंक्य रहाणे की कप्तानी को लेकर कही बड़ी बात

रहाणे ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं साफ कर दूं कि पहली बात तो यह है कि स्पिनरों के लिए पिच में कोई मदद नहीं थी.  वहीं, लखनऊ ने बाउंड्री का अच्छा इस्तेमाल किया. मेरा मतलब है कि वे लॉन्गर एंड से गेंदबाजी करना जानते हैं. उन्होंने यह काम बहुत ही अच्छा किया. हालांकि, हमारे बॉलरों ने भी कोशिश की, लेकिन निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने वास्तव में बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की. उन्हें जो भी मौके मिले, उसे उन्होंने बहुत ही अच्छी तरह से भुनाया.'

रहाणे बोले, 'हम सबी ने देखा कि यह पिच बहुत ही शानदार थी. निश्चित रूप से पिच पर करीब पांच सौ रन बनना गेंदबाजों के लिए बहुत ही मुश्किल बात है. उन्होंने हालात और बाउंड्री का बहुत ही अच्छा इस्तेमाल किया.' मैच में रहाणे के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसल ने काम नहीं किया. और लखनऊ के ओपनर निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने इस दोनों हाथों से भुनाया. केकेआर के दोनों स्पिनर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती खूब जोर लगाने के बाद भी कोई विकेट नहीं चटका सके. इस बात ने घरेलू फायदे की बात को फिर से चर्चा में ला दिया है. 

इस पर रहाणे ने कहा, 'देखिए यहां पिच को लेकर बहुत ज्यादा पहले ही बात हो चुकी है. आप लोगों ने इस बात को बहुत ही तूल दिया है. अब मैं अगर कुछ बोलूंगा, तो बवाल हो जाएगा'. उन्होंने कहा, 'जो हमारे क्यूरटेर थे, उन्हें बहुत ही प्रचार मिला. मुझे लगता है कि वह उस प्रचार से खुश हैं. घरेलू फायदे के बारे में आपको लिखना है. जो आपको लगे, वह लिखो' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: