
Venkatesh Iyer Reaction on Captain Ajinkya Rahane: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 के लिए पुरी तरह से तैयार है. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता ने आगामी सीजन के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी है और फ्रेंचाइजी को उम्मीद होगी कि रहाणे की अगुवाई में टीम चौथी बार खिताब अपने नाम करें. पिछले सीजन कोलकाता ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई में खिताब जीता था. लेकिन आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी से पहले टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया. वहीं वेंकटेश अय्यर ने सीजन की शुरुआत से पहले रहाणे की कप्तानी पर बयान दिया है.
रहाणे की कप्तानी को लेकर बोले वेंकटेश
वेंकटेश अय्यर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अजिंक्य रहाणे को लेकर कहा,"अब तक, वह ग्रुप के एक अद्भुत लीडर रहे हैं. उन्होंने हम सभी के साथ बातचीत करने और टीम के साथ घुलने-मिलने की कोशिश करने की पहल की है. हम उस व्यक्ति के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने सभी प्रारूपों में भारत का नेतृत्व किया है और पहले आईपीएल टीमों की कप्तानी की है. उनके कंधों पर बहुत अच्छा काम है, दबाव में भी शांत रहते हैं और खेल के दिग्गज रहे हैं. उन्होंने हर जगह रन बनाए हैं. मेरे लिए, यह सीखने का एक शानदार अनुभव होगा, और मैं उनके नेतृत्व में खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं."
नई जिम्मेदारी मिलने पर दिया बड़ा बयान
कुछ सालों तक कोलकाता का हिस्सा रहे वेंकटेश अब उप-कप्तान की भूमिका में कदम रख रहे हैं. जब उनसे अतिरिक्त जिम्मेदारी के लिए उनकी तैयारी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,"इसके लिए कोई विशेष तैयारी नहीं है. मैंने हमेशा खुद को एक लीडर के रूप में रखा है, इसलिए यह मेरे लिए पूरी तरह से नया नहीं है. मैंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कड़ी मेहनत की है. किसी भी चीज से अधिक, यह मानसिकता के बारे में है - यदि आपने भूमिका स्वीकार कर ली है और जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं, तो आधा काम पहले ही हो चुका है. हमारी तैयारी अच्छी रही है, और हमारे पास खिलाड़ियों का एक मजबूत समूह है. मैं वास्तव में उत्साहित हूं और सीजन का इंतजार कर रहा हूं."
उपकप्तानी की भूमिका में कदम रखने के बावजूद, वेंकटेश ने खुलासा किया कि टीम को आगे लेकर जाने के बारे में कोलकाता के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर या मेंटोर गौतम गंभीर के साथ उनकी विशेष बातचीत नहीं हुई है. अय्यर ने कहा,"मैंने उनसे इस बारे में सीधे तौर पर बात नहीं की है. पिछले सीजन में, जब मैं टीम के साथ था, वे आसपास थे, लेकिन मैंने हमेशा माना है कि मैं सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी से परे एक लीडर के रूप में योगदान दे सकता हूं. प्रबंधन ने मुझ पर इस भूमिका पर भरोसा किया है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसके साथ न्याय करूंगा."
स्किन केयर को लेकर दिया मजेदार जवाब
जब उनसे पूछा गया कि त्वचा देखभाल की सबसे अधिक आवश्यकता किसे होगी, तो उन्होंने कहा, "यहां हर कोई वास्तव में अपनी त्वचा का ख्याल रखता है. मैं किसी ऐसे व्यक्ति को अलग नहीं करना चाहूंगा जिसे इस पर अधिक काम करने की जरूरत है. हर किसी की अपनी त्वचा देखभाल दिनचर्या होती है."
टीम में सबसे अच्छे बाल और दाढ़ी के बारे में उन्होंने कहा,"सबसे अच्छा हेयरस्टाइल सुनील नरेन का होना चाहिए - विचित्र लेकिन स्टाइलिश. जहां तक सबसे अच्छी दाढ़ी की बात है, मैं वरुण चक्रवर्ती को कहूंगा." और उनसे जब पूछा गया कि वो कौन सा साथी होगा जिसका स्किन केयर वह चुराना चाहेंगे, तो उन्होंने "रमनदीप सिंह" का नाम लिया.
बता दें, वेंकटेश अय्यर उप-कप्तान के रूप में अपनी भूमिका निभाने और केकेआर के अभियान में योगदान देने के लिए तैयार हैं. उनका मानना है कि अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में टीम अच्छे हाथों में है और वह मैदान के अंदर और बाहर अपनी छाप छोड़ने के लिए उत्सुक हैं. कोलकाता 22 मार्च को बेंगलुरु के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं