विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2014

कीवी कोरी एंडरसन ने तोड़ा आफरीदी का रिकॉर्ड, ठोका सबसे तेज वन-डे शतक

कीवी कोरी एंडरसन ने तोड़ा आफरीदी का रिकॉर्ड, ठोका सबसे तेज वन-डे शतक
क्वींसटाउन:

कहा जाता है कि रिकॉर्ड हमेशा टूटने के लिए ही बनते हैं, और जो रिकॉर्ड खेल के रोमांचक पहलुओं से जुड़े होते हैं, उन पर सभी की नज़रें रहा करती हैं... कम से कम गेंदों का सामना कर शतक ठोकना क्रिकेट के ऐसे ही रिकॉर्डों में शामिल किया जाता है, और नए साल के पहले ही दिन वही रिकॉर्ड तोड़ डाला, न्यूज़ीलैंड के हरफनमौला क्रिकेटर कोरी एंडरसन ने, जब उन्होंने मेहमान वेस्ट इंडीज़ टीम के खिलाफ शृंखला के तीसरे एक-दिवसीय मैच में कुल 36 गेंदों में सैकड़ा ठोक डाला, और पारी के अंत 47 गेंदों का सामना कर 131 रन बनाकर नाबाद रहे...

क्वींसटाउन में खेले गए इस मैच में कुल 36 गेंदों में शतक पूरा कर कोरी एंडरसन ने 17 साल पुराना पाकिस्तानी हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद आफरीदी द्वारा बनाया गया 37 गेंदों में शतक का रिकॉर्ड तोड़ा... शाहिद आफरीदी ने वर्ष 1996 में श्रीलंका के खिलाफ नैरोबी के जिमखाना क्लब मैदान में यह कीर्तिमान स्थापित किया था...

कोरी एंडरसन ने अपनी नाबाद पारी में 47 गेंदों पर छह चौकों और 14 छक्कों की मदद से 131 रन बनाए, और वह एक पारी में सर्वाधिक छक्कों के भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के 16 छक्कों के रिकॉर्ड से कुछ पीछे रह गए... रोहित शर्मा ने पिछले साल बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 209 रनों की रिकॉर्ड पारी में 16 छक्के लगाए थे... वैसे, कोरी एंडरसन ने अपनी आतिशी पारी में वेस्ट इंडीज़ के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और निकिता मिलर के एक ओवर में 27, रवि रामपॉल के एक ओवर में 26, और सुनील नारायण के एक ओवर में 24 रन जड़े...

दरअसल, बुधवार को क्वींसटाउन में बारिश के कारण मैच घटाकर 21-21 ओवरों का कर दिया गया था, लेकिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड टीम ने कोरी के अलावा एक और रिकॉर्ड भी बनता देखा... उनके एक अन्य बल्लेबाज जेसी राइडर ने भी कुल 46 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया, जो एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छठा सबसे तेज़ शतक है... वैसे, जेसी राइडर ने अपनी पारी में 51 गेंदों पर 104 रन बनाए...

राइडर और एंडरसन की इन शानदार शतकीय पारियों की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने कुल 21 ओवरों में 283 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जिसके जवाब में मेहमान टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 124 रन ही बना सकी...

(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोरी एंडरसन, सबसे तेज शतक, न्यूजीलैंड क्रिकेटर, वेस्ट इंडीज बनाम न्यूजीलैंड, शाहिद आफरीदी, Cory Anderson, Fastest Century, New Zealand, West Indies Vs New Zealand, Shahid Afridi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com