Kedar Jadhav's reaction for MS Dhoni Viral IPL 2023 Final
Kedar Jadhav's reaction IPL Final:केदार जाधव को धोनी का खास माना जाता है. जाधव जब सीएसके (MS Dhoni CSK) में थे तो धोनी के साथ उनकी दोस्ती खूब चर्चा बटोरती थी. अब जब सीएसके ने आईपीएल का खिताब जीता तो केदार जाधव का रिएक्शन वायरल है, दरअसल, आईपीएल फाइनल में केदार कमेंट्री कर रहे थे. ऐसे में जब धोनी की टीम चेन्नई ने खिताब जीता को जाधव की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई थी. कमेंट्री करते-करते जाधव चिल्लाने लग जाते हैं. बता दें कि जाधव मराठी में कमेंट्री कर रहे थे. ऐसे में जब धोनी की टीम ने खिताब जीता तो केदार मराठी में ही धोनी का नाम लेते हुए चिल्लाने लगे जाते हैं.