विज्ञापन

Yograj Singh: क्या सच में पिस्तौल लेकर कपिल देव को मारने पहुंचे थे युवराज के पिता, विश्व विजेता कप्तान ने दिया जवाब

Kapil Dev on Yograj Singh: योगराज ने कपिल देव को लेकर बयान दिया कि उन्होंने भारतीय कप्तान पर बंदूक तान दिया था. योगराज ने इंटरन्यू में खुलासा किया कि वह अपनी पिस्तौल लेकर पूर्व भारतीय कप्तान के घर पहुंच गए थे

Yograj Singh: क्या सच में पिस्तौल लेकर कपिल देव को मारने पहुंचे थे युवराज के पिता, विश्व विजेता कप्तान ने दिया जवाब
Kapil dev big statement Yograj Singh

Kapil Dev reacted on Yograj Singh: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हैं. योगराज ने कपिल देव को लेकर बयान दिया कि उन्होंने भारतीय कप्तान पर बंदूक तान दिया था. योगराज ने इंटरन्यू में खुलासा किया कि वह अपनी पिस्तौल लेकर पूर्व भारतीय कप्तान के घर पहुंच गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने कपिल की मां पर दया दिखाते हुए अपना मन बदल लिया. योगराज ने यह भी कहा कि उन्होंने कपिल को खूब गाली दी थी.  अब योगराज से इस बयान पर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने रिएक्ट किया है. 

योगराज ने इंटरन्यू में ये भी खुलासा किया कि मैं सुनील गावस्कर के साथ मेरी दोस्ती ज्यादा थी, जिसके कारण ही मुझे लगता है कि कपिल देव ने मुझे टीम से निकाल दिया. उन दिनों कपिल देव बनाम सुनील गावस्कर खेमा टीम इंडिया में मौजूद थी. मुझे  गावस्कर के खेमे का मान लिया गया था. ऐसे में जब कपिल देव भारत, नॉर्थ जोन और हरियाणा के कप्तान बने, तो उन्होंने मुझे मुझे बिना किसी कारण से टीम से निकाल दिया था, जिससे मैं उनसे काफी खफा हो गया था. योगराज सिंह ने ये भी बताया कि आजतक मैं उस दर्द को नहीं भूला पाया हूं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: