विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2022

न्यूजीलैंड टीम से केन विलियमसन को मिली छुट्टी, इतने मुकाबलों में नहीं करेंगे शिरकत, जानें वजह

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने नियमित कप्तान केन विलियमसन को लंबी छुट्टी देने का फैसला लिया है. इस दौरान उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लैथम और मिचेल सैंटनर टीम की अगुवाई करेंगे.

न्यूजीलैंड टीम से केन विलियमसन को मिली छुट्टी, इतने मुकाबलों में नहीं करेंगे शिरकत, जानें वजह
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन
वेलिंग्टन:

हाल ही में कोरोना को मात देने वाले 31 वर्षीय अनुभवी कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को अगले दो तीन सीरीज से आराम दिया गया है. दरअसल कीवी टीम इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज के बाद आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड का दौरा करने वाली है. आगामी दौरों के लिए कीवी टीम ने संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. आगामी दौरों पर केन विलियमसन की जगह टीम की अगुवाई 30 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज टॉम लैथम (Tom Latham) करेंगे.

इंग्लैंड दौरे के बाद कीवी टीम सर्वप्रथम आयरलैंड पर जाएगी. आयरलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला की समाप्ति के बाद लैथम भी स्वदेश लौट जाएंगे. इसके पश्चात् आयरलैंड के खिलाफ T20I श्रृंखला के साथ-साथ बाकि बचे दोनों देशों के खिलाफ मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) टीम की अगुवाई करेंगे. 

बता दें न्यूजीलैंड की टीम को आयरलैंड के साथ क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे एवं T20I श्रृंखला खेलनी है. इसके पश्चात् टीम नीदरलैंड के साथ दो मैचों की T20I श्रृंखला एवं एक वनडे मुकाबला और स्कॉटलैंड के खिलाफ दो T20I मुकाबले खेलेगी.

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने केन विलियमसन के साथ-साथ कई अन्य खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला लिया है. दरअसल बोर्ड का मानना है कि ये खिलाड़ी लगातार मैच खेल रहे हैं. ऐसे में बोर्ड उन्हें बड़े मुकाबलों से पहले आराम देकर तरोताजा रखना चाहती है. 

आगामी दौरों के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में माइकल रिपन को मौका मिला है. रिपन बाएं हाथ के कलाई स्पिनर हैं. वहीं मौका मिलने पर बल्लेबाजी में भी जलवा बिखेरने में माहिर हैं.

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इस प्रकार है कीवी टीम:

टॉम लैथम (कप्तान एवं विकेटकीपर), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर, विल यंग

आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के लिए कीवी टीम:

मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर) , माइकल रिपन, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकर.

* ""अश्विन को हुआ कोरोना, नहीं जा पाए इंग्लैंड, जानिए क्या खेल पाएंगे आखिरी टेस्ट मैच या नहीं ?
* कोच द्रविड़ ने कहा, भारतीय टीम को मिले 2 'X Factor', टी20 वर्ल्ड कप में दिलाएंगे भारत को जीत
* IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com