पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) ने आज ही के दिन साल 2009 में पहली बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. दरअसल साल 2009 T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 21 जून यानी आज ही के दिन ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए मध्यक्रम में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए कप्तान कुमार संगकारा 54 गेंद में नाबाद 64 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे. संगकारा के बल्ले से इस दौरान सात बेहतरीन चौके निकले.
श्रीलंकाई टीम के लिए फाइनल मुकाबले में संगकारा के अलावा तिलकरत्ने दिलशान पांच गेंद में शून्य, सनथ जयसूर्या 10 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 17, जेहान मुबारक दो गेंद में शून्य, महेला जयवर्धने चार गेंद में एक, चमारा सिल्वा 19 गेंद में दो चौके की मदद से 14, इसुरु उड़ाना पांच गेंद में एक और एंजेलो मैथ्यूज 24 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 35 रन बनाने में कामयाब रहे.
OTD in 2009, one of the biggest moments in Pakistan cricket ????????
— ICC (@ICC) June 21, 2022
Watch Pakistan's chase on their way to lifting the ICC Men's @T20WorldCup trophy ????
पाक के लिए फाइनल मुकाबले में ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने तीन ओवर की गेंदबाजी करते हुए 20 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. रज्जाक के अलावा टीम के लिए मोहम्मद आमिर, शाहिद अफरीदी और उमर गुल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.
श्रीलंकाई टीम द्वारा दिए गए 139 रनों के लक्ष्य को पाक टीम ने आठ गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने 40 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 54 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. अफरीदी के अलावा टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने 28 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 37, शाहजेब हसन ने 23 गेंद में तीन चौके की मदद से 19 और शोएब मलिक ने 22 गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद 24 रन की पारी खेली.
श्रीलंकाई टीम के लिए इस मुकाबले में मुथैया मुरलीधरन और सनथ जयसूर्या ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. मुरलीधरन ने जहां शाहजेब हसन को आउट किया. वहीं जयसूर्या ने कामरान अकमल को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
* ""अश्विन को हुआ कोरोना, नहीं जा पाए इंग्लैंड, जानिए क्या खेल पाएंगे आखिरी टेस्ट मैच या नहीं ?
* कोच द्रविड़ ने कहा, भारतीय टीम को मिले 2 'X Factor', टी20 वर्ल्ड कप में दिलाएंगे भारत को जीत
* IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं