कामरान अकमल बोले, मैं दूंगा भाई उमर पर लगे जुर्माने की रकम

कामरान ने रविवार को कहा, ‘मैं अपने भाई के लिए जुर्माना भरने को तैयार हूं. मैं पीसीबी से अनुरोध करता हूं कि वह पीएसएल मैचों के लिए मुझे मिलने वाली राशि से इस रकम को काट सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘पैसा इतना बड़ा मुद्दा नहीं होना चाहिए

कामरान अकमल बोले, मैं दूंगा भाई उमर पर लगे जुर्माने की रकम

पीसीबी को उमर अकमल को लेकर स्थिति साफ करनी होगी

कराची:

विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने मैच फिक्सिंग मामले में फंसे उमर अकमल (Umar Akmal) पर जुर्माने की राशि को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फीस से देने की पेशकश की है, ताकि उनका भाई अपने रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम को शुरू कर सके. तीस साल के उमर ने फरवरी 2020 से क्रिकेट नहीं खेला है. पीसीबी (PCB) ने पीएसएल (Pakistan Super League) मैच में मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किये जाने की सूचना नहीं देने पर उन्हें निलंबित कर दिया था.

36 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले PAK गेंदबाज ताबिश खान का अनोखा कमाल, 70 साल बाद हुआ ऐसा

यह मामला लुसाने स्थित खेल पंचाट न्यायालय (सीएसएस) पहुंचा, जहां उमर पर 12 महीने की निलंबन की सजा के साथ 42.5 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाया गया. उमर से इस रकम में किस्तों में देने की पेशकश की थी, लेकिन बोर्ड ने उसे ठुकराते हुए कहा कि पूरी रकम जमा किये बिना वह भ्रष्टाचार रोधी कोड के तहत प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए जरूरी पुनर्वास कार्यक्रम से नहीं जुड़ पाएंगे.


राशिद खान के आलीशान घर को देखकर मोहित हुईं इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर, बोलीं- 'क्या पैलेस है..

कामरान ने रविवार को कहा, ‘मैं अपने भाई के लिए जुर्माना भरने को तैयार हूं. मैं पीसीबी से अनुरोध करता हूं कि वह पीएसएल मैचों के लिए मुझे मिलने वाली राशि से इस रकम को काट सकता है.' उन्होंने कहा, ‘पैसा इतना बड़ा मुद्दा नहीं होना चाहिए. वे मेरी फीस और यहां तक ​​कि उमर से जब खेलना शुरु करेगा तब भी पैसा पीसीबी की तरफ से ही आएगा.' उन्होंने कहा, ‘‘मैं पीसीबी से अनुरोध करता हूं कि वह कुछ उदारता दिखाए क्योंकि उमर जुर्माना देने के लिए तैयार है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ महीने पहले आईपीएल मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. ​