
Kamran Akmal, India vs New Zealand 1st Test: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी कामरान अकमल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वह जबतक अपनी टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में शिरकत करते रहे, तबतक उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा. मौजूदा समय में वह दुनिया भर के मुकाबलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और उनके प्रदर्शन के आधार पर अपना विचार साझा करते हैं.
मौजूदा समय में टीम इंडिया न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहली पारी में फ्लॉप होने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में सराहनीय प्रदर्शन किया है. जिसके बाद कामरान अकमल भी रोहित एंड कंपनी के मुरीद हो गए हैं.
अकमल ने टीम इंडिया की सराहना की
42 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि अगर भारतीय टीम दूसरी पारी में विपक्षी टीम के 6 या 7 विकेट चटका देती है तो भी उसकी जीत मानी जाएगी. अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, ''दूसरी पारी में जिस अप्रोच के साथ उन्होंने बल्लेबाजी शुरू की वह नजर आई है. उन्होंने गिव अप नहीं किया है.''
ऐसे ही नही बने नंबर 1
उन्होंने आगे कहा, ''वह ऐसे ही नंबर वन नहीं बने हैं. मेरे हिसाब से उन्होंने इस टेस्ट मैच में जान डाली है. उन्होंने विपक्षी टीम को 107 रन दिए हैं. अब ये देखना दिलचस्प है. क्या वो मैच को फौरन समाप्त करते हैं या फाइट करते हैं. अगर वो न्यूजीलैंड के 6 या 7 आउट कर लेते हैं ना तो मेरा मानना है फिर उनकी जीत है.''
अकमल का सुझाव
अकमल ने सुझाव भी दिया है. उनका मानना है कि विपक्षी टीम के अगर 6 या 7 विकेट चटकाने हैं तो स्पिनरों को दमदार प्रदर्शन करना होगा. यही नहीं उन्होंने बुमराह पर भी दारोमदार सौंपा है. उनका कहना है बुमराह को भी जोरदार प्रदर्शन करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं