विज्ञापन

IND vs NZ 1st Test: "पाकिस्तान से तो मैं...", शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के 46 ऑलआउट पर लिए मज़े तो सहवाग ने दिया दमदार जवाब

Shoaib Akhtar vs Sehwag on IND vs NZ 1st Test: भारत की दूसरी पारी 462 रन पर सिमटी जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य मिला है.

IND vs NZ 1st Test: "पाकिस्तान से तो मैं...", शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के 46 ऑलआउट पर लिए मज़े तो सहवाग ने दिया दमदार जवाब
IND vs NZ 1st Test Shaoib Akhtar vs Virender Sehwag

Shoaib Akhtar vs Sehwag on IND vs NZ 1st Test: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया उसके बाद दूसरे दिन टॉस हुआ और टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लेती है जो बिलकुल ही गलत साबित हुई और कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के फैसले को लेकर अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कहा की उन्हें ये फैसला गलत ले लिया था, टीम इंडिया की पहली पारी 46 रनो ओर सिमट गई थी जो टीम इंडिया के घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट का सबसे कम स्कोर है और इस दौरान टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज़ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे.

शोएब अख्तर ने भारत की पहली पारी को लेकर सहवाग से कहा

टीम इंडिया के प्रदर्शन पर बात करते हुए शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar Youtube Channel) ने अपने यूट्यूब पर दिग्गज भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag on IND vs NZ) के साथ बातचीत करते हुए वीडियो शेयर किया है, शोएब ने सहवाग से टीम इंडिया के पहली पारी में 46 रन पर आउट होने को लेकर कहते हुए हसने लगे और पूछा की टीम इंडिया को क्या हो गया था जो पूरी टीम 46 रनों पर सिमट गई, इसके बाद सहवाग थोड़े गुस्से जैसे नज़र आये और पलट कर जवाब देते हुए कहा की अरे पाकिस्तान की बात करो ना पाकिस्तान से तो मैं बहुत निराश हूँ की बांग्लादेश जैसी टीम से टेस्ट मैच 2-0 से सीराज हार गई. इसके बाद शोएब अख्तर ने कहा की भाई मई तो मजाक कर रहा था इतना सीरियस क्यों होना, जिस पर सहवाग ने कहा की मई सीरियस ही हो नहीं होता हूँ और फिर दोनों ठहाके लगाने लगे.

रोहित, सरफराज, पंत और विराट ने दूसरी पारी में कराई वापसी

सरफराज खान (150) और ऋषभ पंत (99) की चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी के दौरान भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को मैच पर शिकंजा कसना शुरू किया था लेकिन तेज गेंदबाजों ने नयी गेंद से 54 रन के अंदर सात विकेट झटककर न्यूजीलैंड की शानदार वापसी करायी. भारत की दूसरी पारी 462 रन पर सिमटी जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य मिला. सरफराज ने अपनी 195 गेंद की पारी में 18 चौके और तीन छक्के लगाये जबकि पंत ने 105 गेंद की पारी में नौ चौके और पांच छक्के जड़े.

न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया ही था कि पहले ओवर के दौरान खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने मैच को रोक दिया. इसके बाद तेज बारिश होने लगी और दिन के खेल को समाप्त घोषित कर दिया गया. टीम अब तक चार गेंद की अपनी दूसरी पारी में खाता नहीं खोल सकी. क्रीज पर उसके दोनों सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम और डेवोन कोन्वे मौजूद हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Ind vs Nz 1st Test: "वह खुद इसका हिस्सा है...", शास्त्री के हर्षा भोगले को जवाब ने केएल राहुल के बारे में सब कह दिया
IND vs NZ 1st Test: "पाकिस्तान से तो मैं...", शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के 46 ऑलआउट पर लिए मज़े तो सहवाग ने दिया दमदार जवाब
INDW vs AUSW: After being defeated now Indian women team has only this way to make cut in to world Cup semifinal, know about it
Next Article
INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद अब टीम इंडिया को सिर्फ ऐसे मिल सकता है सेमीफाइनल का टिकट, जान लें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com