यह ख़बर 26 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

विश्वकप जीतने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 20 लाख रुपये देगी बीसीसीआई

खास बातें

  • बीसीसीआई ने रविवार को अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली युवा भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 20 लाख और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों को 15-15 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
नई दिल्ली/मुम्बई:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली युवा भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 20 लाख और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों को 15-15 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन ने अपने बयान में कहा, "विश्वकप जीतने पर भारतीय टीम को अनेक बधाई।"

"हमने बीते साल सीनियर विश्वकप जीता और अब हमारे जूनियर लड़कों ने चैम्पियन बनकर दिखाया। यह भारतीय क्रिकेट के लिए महान दिन है।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम को छह विकेट से हराकर तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया। भारतीय टीम के कप्तान उनमुक्त चंद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। चंद ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली।