नई दिल्ली/मुम्बई:
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली युवा भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 20 लाख और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों को 15-15 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन ने अपने बयान में कहा, "विश्वकप जीतने पर भारतीय टीम को अनेक बधाई।"
"हमने बीते साल सीनियर विश्वकप जीता और अब हमारे जूनियर लड़कों ने चैम्पियन बनकर दिखाया। यह भारतीय क्रिकेट के लिए महान दिन है।"
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम को छह विकेट से हराकर तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया। भारतीय टीम के कप्तान उनमुक्त चंद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। चंद ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली।
बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन ने अपने बयान में कहा, "विश्वकप जीतने पर भारतीय टीम को अनेक बधाई।"
"हमने बीते साल सीनियर विश्वकप जीता और अब हमारे जूनियर लड़कों ने चैम्पियन बनकर दिखाया। यह भारतीय क्रिकेट के लिए महान दिन है।"
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम को छह विकेट से हराकर तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया। भारतीय टीम के कप्तान उनमुक्त चंद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। चंद ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
World Cup, Under 19 Indian Cricket Team, भारतीय टीम, विश्वकप, अंडर-19 टीम, BCCI Prize, बीसीसीआई का इनाम