विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2017

जो रूट बने इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान, बेन स्टोक्स को बनाया गया उपकप्तान

जो रूट बने इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान, बेन स्टोक्स को बनाया गया उपकप्तान
जो रूट को इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एलिस्‍टर कुक के इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कप्‍तान के पद से इस्‍तीफा देने के बाद जो रूट को इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि बेन स्टोक्स को टीम का नया उप कप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स ने रविवार शाम को बोर्ड के निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस के दिशा-निर्देश के तहत चयनकर्ताओं के सुझाव के बाद इस फैसले पर मुहर लगाई. ईसीबी ने अपने बयान में कहा, "पिछले सप्ताह कुक द्वारा टीम की कप्तानी छोड़े जाने के बाद स्ट्रॉस ने नए कप्तान के बारे में टीम के प्रमुख सदस्यों और कोचिंग स्टॉफ से सहित मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के साथ चर्चा की. इसके साथ ही चयनकर्ताओं से चर्चा के बाद अंतिम फैसला सुनाने से पहले इस मामले में तीन खिलाड़ियों की भी राय ली गई."

ग्रेव्स ने कहा, "रूट टेस्ट टीम के कप्तान पद के लिए सही विकल्प हैं और उन्हें इस बात की खुशी है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. रूट अब टीम को अगले स्तर पर ले जाने में मदद देंगे." पिछले सप्ताह एलिएस्टर कुक द्वारा कप्तान पद छोड़े जाने के बाद रूट को इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. कुक ने चार साल तक टेस्ट टीम की कमान संभाली. हालांकि, कप्तान के रूप में अपनी पारी की शुरुआत के लिए रूट को कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ेगा.

कप्तान बनने की घोषणा के बाद रूट ने कहा, "इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान होना सम्मान की बात है. मैं बेहद उत्साहित महसूस कर रहा हूं." रूट ने कहा, "हमारी टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और मैं ग्रीष्मकालीन सत्र में टीम का नेतृत्व करने का इंतजार कर रहा हूं. टीम में वरिष्ठ खिलाड़ी अहम भूमिका निभाते हैं और मेरे लिए यह बड़ी खुशी की बात है कि सभी मेरे समर्थन के लिए मौजूद रहेंगे."

स्ट्रॉस ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि रूट ने कप्तानी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. वह कुक के स्थान पर टीम के कप्तान बनने योग्य हैं. स्ट्रॉस ने कहा, "रूट ने अपने अब तक के टेस्ट करियर में अपनी योग्यता को दर्शाया है. 2012 में 21 साल की उम्र में पदार्पण करने के बाद कम समय में ही उन्होंने हर प्रारूप में स्वयं को एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित किया है. उनमें सीखने की क्षमता है और यही गुण उन्हें नई भूमिका के लिए तैयार करेगा."

गौरतलब है कि रूट 2015 से टीम के उप कप्तान की जिम्मेदारी संभालते आ रहे थे. उन्होंने 13 दिसंबर 2012 को टेस्ट में पदार्पण किया था. तब से लेकर अभी तक किसी बल्लेबाज ने टेस्ट में उनसे ज्यादा रन नहीं बनाए हैं. रूट ने इस दौरान 4,594 रन बनाए हैं. रूट इस साल जुलाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली श्रृंखला में इंग्लैंड टीम के कप्तान के तौर पर मैदान में उतरेंगे. वह इस समय आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जो रूट, इंग्लैंड टेस्ट टीम, कप्तान, बेन स्टोक्स, उपकप्तान, क्रिकेट न्यूज, Cricket News, Joe Root, England Test Squad, Captain, Ben Stokes, Vice Captain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com