विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2021

जो रूट बनेंगे टेस्ट क्रिकेट के नए बॉस, इतिहास में दर्ज होगा नाम

इंग्लिश कप्तान जो रूट इतिहास रचने के बेहद करीब हैं...

जो रूट बनेंगे टेस्ट क्रिकेट के नए बॉस, इतिहास में दर्ज होगा नाम
इंग्लिश कप्तान जो रूट
एडिलेड:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी 'द एशेज' श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज से शुरू हो रहा है. इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला एडिलेड (Adelaide) स्थित ओवल मैदान में भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 से खेला जाएगा. वहीं दोनों टीमों के कप्तान इस मुकाबले में टॉस के लिए आधे घंटे पहले यानी सुबह नौ बजे मैदान में आएंगे. ओवल टेस्ट के दौरान सभी क्रिकेट प्रशंसकों की नजर इंग्लिश कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) पर टिकी रहेंगी. दरअसल इस साल इंग्लिश कप्तान का मैदान में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है. उन्होंने साल की शुरुआत से ही विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है.

जो रूट ने इस साल इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट प्रारूप में अबतक महज 13 मैच खेलते हुए 25 पारियों में 64.33 की एवरेज से 1544 रन बनाए हैं. इंग्लिश कप्तान के बल्ले से इस दौरान छह शतकीय पारियां और दो अर्धशतक भी निकले हैं. 

Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया पर टूटा दुखों का पहाड़, कमिंस टीम से हुए बाहर, जानें कारण

बता दें जो रूट का बल्ला अगर एडिलेड टेस्ट में भी चलता है तो वह पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousuf) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने नाम कर लेंगे.

दरअसल टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर इयर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड मोहम्मद युसूफ के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 2006 में पाकिस्तान के लिए 11 मैच खेलते हुए 19 पारियों में 99.33 की एवरेज से 1788 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से नौ शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां निकली थीं.

वहीं रूट के बल्ले से इस साल अबतक 1544 रन निकल चूके हैं. ऐसे में अगर इस साल उनके बल्ले से और 244 रन निकलते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Ashes 2021-22, AUS vs ENG 2nd Test: कब, कहां और कैसे देखें ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड मैच का लाइव प्रसारण

रूट फिलहाल इस खास लिस्ट में सातवें स्थान पर स्थित हैं. टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज क्रमशः  मोहम्मद युसूफ (1788), विव रिचर्ड्स (1710), ग्रीम स्मिथ (1656), माइकल क्लार्क (1595), सचिन तेंदुलकर (1562) और सुनील गावस्कर (1555) हैं. इन दिग्गजों के बाद रूट का नंबर आता है.

'डेढ़ घंटे की बैठक, आखिर में कहा- आप कप्तान नहीं'

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com