विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2021

Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया पर टूटा दुखों का पहाड़, कमिंस टीम से हुए बाहर, जानें कारण

पैट कमिंस ओवल टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम की अगुवाई अब...

Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया पर टूटा दुखों का पहाड़, कमिंस टीम से हुए बाहर, जानें कारण
कमिंस ओवल टेस्ट से हुए बाहर
एडिलेड:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी 'द एशेज' श्रृंखला का दूसरा मुकाबला गुरुवार यानी आज से एडिलेड (Adelaide) स्थित ओवल क्रिकेट मैदान में शुरू हो रहा है. दूसरे मुकाबले के शुरू होने से पहले मेजबान टीम के लिए एक बेहद बुरी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल टीम के नवनियुक्त कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) बीते बुधवार की रात को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए रेस्टोरेंट के एक शख्स के काफी क्लोज आ गए थे. ऐसी स्थिति में उन्हें एहतियात के तौर पर ओवल टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एडिलेड स्थित जिस रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे. उस दौरान उनकी बगल वाली सीट पर बैठा शख्स कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. नवनियुक्त कप्तान को जैसे ही इस खबर की भनक लगी उन्होंने तुरंत उस रेस्टोरेंट को छोड़ दिया और इस पूरी घटना की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दी. कमिंस द्बारा मिली जानकारी के पश्चात् बोर्ड ने उन्हें सात दिनों तक टीम से अलग रखने का फैसला लिया है.

Ashes 2021-22, AUS vs ENG 2nd Test: कब, कहां और कैसे देखें ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड मैच का लाइव प्रसारण

वहीं ओवल टेस्ट में कमिंस की गैरमौजूदगी में टीम की कमान 32 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के हाथों में दी गई है. इससे पहले साल 2018 में अफ्रीकी दौरे पर हुई बॉल टेम्परिंग विवाद में फंसने के बाद उनसे यह जिम्मेदारी वापिस ले ली गई थी. इस दौरान उन्हें बैन भी झेलना पड़ा था.

हाल ही में व्यक्तिगत कारणों की वजह से टीम पेन (Tim Paine) के क्रिकेट के मैदान से अनिश्चित काल के लिए ब्रेक पर जानें के फैसले के बाद पैट कमिंस को टेस्ट क्रिकेट प्रारूप का नया कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा स्मिथ को टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है.

'डेढ़ घंटे की बैठक, आखिर में कहा- आप कप्तान नहीं'

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com