विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2021

Ashes 2021-22, AUS vs ENG 2nd Test: कब, कहां और कैसे देखें ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड मैच का लाइव प्रसारण

गुरुवार यानी आज से 'द एशेज' श्रृंखला का दूसरा मुकाबला शुरू हो रहा है. देश में क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले को कैसे देख सकते हैं उसके सभी विवरण इस प्रकार हैं-

Ashes 2021-22, AUS vs ENG 2nd Test: कब, कहां और कैसे देखें ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड मैच का लाइव प्रसारण
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
एडिलेड:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी 'द एशेज' श्रृंखला का दूसरा मुकाबला एडिलेड (Adelaide) स्थित ओवल क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले रूट सेना को मेजबान टीम के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में बुरी तरह से हाल झेलनी पड़ी थी. दरअसल इस श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते आठ दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच ऐतिहासिक मैदान 'द गाबा' में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को नौ विकेट से बुरी तरह से शिकस्त दी. गाबा में मिले इस शानदार जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जारी पांच मैचों की 'द एशेज' श्रृंखला में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त भी हासिल कर ली है. 

वहीं इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज से शुरू हो रह है. दूसरा मुकाबला डे नाइट मुकाबला है. इस दौरान पिंक बॉल का इस्तमाल किया जाएगा. मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया का पिंक बॉल टेस्ट में रिकॉर्ड अबतक काफी बेहतरीन है. कंगारू टीम ने पिंक बॉल से आठ टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान टीम को हर मुकाबलों में जीत मिली है. ऐसे में जब आज कंगारू टीम मैदान में उतरेगी तो यह देखना काफी दिलचस्प होगा किया क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम पिंक बॉल टेस्ट में अपने जीत का क्रम जारी रखने में कामयाब रहती है या इंग्लिश टीम उसका विजय अभियान रोकने में कामयाब हो पाती है. फिलहाल यह भविष्य में ही पता चलेगा. बात करें आज के मुकाबले को देश में क्रिकेट प्रेमी कैसे देख सकते हैं, तो उसके विवरण इस प्रकार हैं- 

AUS vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स, वॉर्नर, एंडरसन और रूट के पास इतिहास रचने का मौका, जानें पूरी डिटेल्स

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 'द एशेज' का दूसरा मुकाबला कहां खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी 'द एशेज' का दूसरा मुकाबला एडिलेड स्थित ओवल क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा.

'द एशेज' के दूसरे मुकाबले में कब आमने-सामने होगी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम?

'द एशेज' का दूसरा मुकाबला 16 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच खेला जाएगा.

'द एशेज' का दूसरा मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा? 

'द एशेज' का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 से शुरू होगा.

'द एशेज' के दूसरे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

'द एशेज' के दूसरे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटवर्क पर देखने को मिलेगा.

'द एशेज' मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

'द एशेज' मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देखने को मिलेगी.

ऑस्ट्रेलिया: मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशैन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड. 

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जॉस बटलर (उप-कप्तान और विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्स, जैक क्रॉली, हसीब हमीद, डैन लॉरेन्स, जैक लीच, डेविड मलान, क्रेग ओवर्टन, ऑली पोप, ऑली रॉबिनसन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

'डेढ़ घंटे की बैठक, आखिर में कहा- आप कप्तान नहीं'

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com