विज्ञापन

'जो काबिलियत.. ', दुनिया का यह बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स की तरह है, नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया

Navjot Singh Sidhu react on Joe Root: पूर्व भारतीय ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे देखकर उन्हें विवियन रिचर्ड्स की याद आती है.

'जो काबिलियत.. ', दुनिया का यह बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स की तरह है, नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया
Navjot Singh Sidhu big Statement on Joe Root:

Navjot Singh Sidhu on Joe Root: भारत के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसकी बल्लेबाजी को देखकर उन्हें विवियन रिचर्ड्स की याद आती है. सिद्धू ने हॉटस्टार पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कमेंट्री के दौरान कहा. बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भारत के बल्लेबाजों ने कमाल किया और पहली पारी में 471 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 209 रन बना लिए हैं. वहीं, मैच में इंग्लैंड की पारी के दौरान जो रूट 28 रन बनाकर आउट हुए. भले ही रूट बड़ा स्कोर नहीं कर पाए और बुमराह का शिकार बने लेकिन रूट जब तक क्रीज पर रहे उन्होंने बेहतरीन शॉट खेले. रूट ने अपनी 28 रन की पारी में दो चौंके लगाए लेकिन जिस तरह से रूट ने सिंगल लिया उसे देखकर कमेंट्री कर रहे सिद्धू ने एक बड़ा बयान दे दिया है. 

रूट की बल्लेबाजी को देखकर सिद्धू ने सीधे तौर पर कहा कि, "जो काबिलियत विवियन रिचर्ड्स में नजर आती थी, वहीं, मुझे जो रूट में दिखती है, जिस तरह से रूट ऑफ और मीडिल लेंथ वाली गेंद .. ऑन ड्राइव खेलना स्विंग के साथ लेग साइड में खेलते हैं. वह शॉट भी विवियन रिचर्ड्स भी खेला करते थे. अजहर में भी ऐसे शॉट खेलने की काबिलियत थी. वह ऐसे शॉट जो बल्लेबाज खेलते हैं उससे यह पता चलता है कि वह कितना बड़ा बल्लेबाज हैं. गिल भी ऐसे शॉट खेलते हैं. कोहली भी खेला करते थे. आज देखिए ये सभी बल्लेबाज विश्व क्रिकेट में अलग पहचान रखते हैं."

Latest and Breaking News on NDTV

पूर्व भारतीय ओपनर ने आगे कहा कि, "मैंने कोहली को ऐसे शॉट खेलते हुए कई बार देखा है. ये सभी बल्लेबाज ग्रेट हैं. ऐसे शॉट खेलने वाले बल्लेबाज को देखकर पता चल जाता है कि यह खिलाड़ी कितना बड़ा है."

बता दें कि रूट आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रूट ने पहली पारी में 28 रन की पारी खेली है. वहीं, भारत की ओर से बुमराह ने तीन अपने अपने नाम कर लिए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com