
Ranji Trophy 2022-23: दिल्ली ने मंगलवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सौराष्ट्र के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच (Saurashtra vs Delhi) में बेहद खराब शुरुआत की. उनके 11 बल्लेबाजों में से छह अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए और अंततः टीम 133 रनों पर सिमट गई. सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने 12 ओवर में 39 रन देकर 8 विकेट लिए और मेहमानों के खतरनाक साबित हुए. मैच के पहले ओवर में उनादकट ने हैट्रिक (First Over Hat-trick) ली और रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने.
उनादकट ने ओवर की तीसरी गेंद पर आए ध्रुव शौरी के विकेट से शुरुआत की. अगली गेंद पर उन्होंने वैभव रावल को आउट किया, जबकि यश ढुल पहले ओवर में उनका लगातार तीसरा शिकार बने. दिल्ली के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना था.
हालांकि, यह कहानी का अंत नहीं था. उनादकट (Jaydev Unadkat) ने दिल्ली पर और अधिक दबाव बढ़ाया और बाद में जोंटी सिद्धू, ललित यादव, लक्ष्य थरेजा, शिवांक वशिष्ठ और कुलदीप यादव के विकेट भी चटकाए. उनादकट ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों के साथ दिल्ली की पारी को समाप्त किया. उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ 41 रन देकर 7 विकेट था.
गौरतलब है कि उनादकट को हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में उनका बहुप्रतीक्षित वापसी का मौका मिला और उन्होंने अपने पहले मैच के 12 साल बाद भारत (Team India) के लिए वापसी की.
31 वर्षीय ने अपना पहला और एकमात्र टेस्ट 2010 में महान सचिन तेंदुलकर और वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ खेला था. वहीं, पिछले महीने अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मैच (BAN vs IND) में द्रविड़ उनके कोच के रूप में शामिल थे. इस टेस्ट में उनादकट ने तीन विकेट लिए थे.
* “अगर आपको लगता है कि विराट या रोहित वर्ल्ड कप जिताएंगे तो ऐसा नहीं होने वाला”, कपिल देव का बड़ा बयान
* ऋषभ पंत के लिए टीम इंडिया का स्पेशल #GetWellSoon मैसेज, देखिए BCCI का ये इमोशनल Video
* “अगर मैं फेल हुआ तो..”, फिर Yo-Yo टेस्ट अनिवार्य होने पर विराट कोहली का ये Video इंटरनेट पर छाया
IND vs Srilanka 1st T20I : प्लेइंग इलेवन को लेकर कंफ्यूजन, कौन लेगा रोहित -राहुल और विराट की जगह?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं