
Jay Shah Big Statement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी काफी दिन शेष हैं. उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि प्रतिष्ठित सीरीज के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है. ब्लू टीम को नवंबर के अंत से जनवरी 2025 तक कंगारू टीम के खिलाफ उनकी जमीं पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा. वहीं आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा.
पिछले कुछ सालो में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कड़ी टक्कर दी है. टीम इंडिया की कड़ी प्रतिद्वंद्विता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले 4 सीरीज में ब्लू टीम ने चारो सीरीज अपने नाम किए हैं.
मौजूदा समय में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टेस्ट सीरीज में हैट्रिक पूरा करने का सुनहरा मौका है. बीसीसीआई सचिव जय शाह का मानना है कि टीम आगामी सीरीज के लिए अच्छी तरह से तैयार है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक जय शाह का कहना है, ''आगामी सीरीज के लिए हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है. हमने बुमराह को थोड़ा आराम दिया है. शमी भी फिट होने के कगार पर हैं. हमारी टीम अनुभवी खिलाड़ियों से भरी हुई है. रोहित और कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी भी पूरी तरह से फिट हैं.''
आगामी दौरे पर सबकी नजर जसप्रीत बुमराह के ऊपर टिकी रहेगी. वह भी पूरी तरह से फिट हैं और भारतीय पेस अटैक की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं. 30 वर्षीय बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 32 विकेट चटकाए हैं. टीम को शमी और सिराज से भी काफी सहयोग मिलने वाला है.
शाह का मानना है हमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को घरेलू सीरीज दलीप ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में खेलने के लिए जोर नहीं देना चाहिए. यहां उनके ऊपर चोटिल होने का खतरा बना रहेगा.
इस दौरान उन्होंने उदहारण देते हुए समझाया कि आप लोग देखते होंगे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के इंटरनेशनल प्लेयर घरेलू क्रिकेट में ज्यादातर नजर नहीं आते हैं. हमें अपने वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- लखनऊ सुपर जायंट्स को मिल गया अपना कप्तान! कैसे हैंडल होता है प्रेशर, 24 साल की उम्र में दिखाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं