
Jasprit Bumrah Record As Captain: टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 में शिरकत करनी है. मगर आगामी सीरीज को लेकर अच्छी खबर नहीं आ रही है. बताया जा रहा है कि अपने निजी कारणों की वजह से नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं. अगर 'हिटमैन' शर्मा पर्थ टेस्ट मैच में शिरकत नहीं करते हैं तो टीम की अगुवाई कौन करेगा? यह बड़ा सवाल है. लोग यह जानने को बेहद उत्सुक हैं कि रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई कौन करेगा? अगर आपका भी यही सवाल है तो इसका जवाब हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है. पत्रकारों की तरफ से किए गए सवालों का जवाब देते हुए गंभीर ने कहा, "बुमराह टीम के उप-कप्तान हैं. अगर रोहित मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो पर्थ में वह टीम की कप्तानी करेंगे.''
अब सवाल यह उठता है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में अगर जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम की कप्तानी करते हैं तो बतौर कप्तान टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है? तो आपको बता दें कि 2022 में टीम इंडिया के नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में टीम की कमान संभाली थी. इस दौरान टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
टेस्ट क्रिकेट के अलावा बुमराह ने देश की तीन टी20 मैचों में भी अगुवाई की है. इस बीच ब्लू टीम को दोनों मुकाबलों में जीत मिली है. साल 2023 में बुमराह को आयरलैंड दौरे के लिए टीम की कमान सौंपी गई थी.
बुमराह का टेस्ट करियर
बात करें बुमराह के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक कुल 40 टेस्ट मैच खेले हैं. इस बीच उनको 77 पारियों में 20.57 की औसत से 173 सफलता हाथ लगी है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 10 बार 5 विकेट लेने का कारनामा है. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन खर्च कर छह विकेट है. वहीं बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 61 पारियों में 7.07 की औसत से 290 रन बनाए हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का पूरा शेड्यूल:
पहला टेस्ट - 22 से 26 नवंबर - पर्थ
दूसरा टेस्ट - 6 से 10 दिसंबर - एडिलेड
तीसरा टेस्ट - 14 से 18 दिसंबर - ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट - 26 से 30 दिसंबर - मेलबर्न
5वां टेस्ट - 3 से 7 जनवरी - सिडनी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं