
Gautam Gambhir Press Conference: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय टीम का पहला बेड़ा ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुका है. शेष बचे खिलाड़ियों का दूसरा बेड़ा आज (11 नवंबर 2024) ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने वाली है. जाने से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई सवालों का जवाब दिया है. यहां पहला सवाल उनसे दागा गया कि अगर कैप्टन रोहित शर्मा पहले टेस्ट मुकाबले में अनुपलब्ध रहते हैं तो उनकी जगह पर्थ टेस्ट में पारी का आगाज कौन करेगा? इस सवाल के जवाब में हेड कोच ने कहा, ''टीम में अभिमन्यु ईश्वरन मौजूद हैं. केएल राहुल को रखा गया है. हमारे पास उनके विकल्प मौजूद हैं.''
गौतम गंभीर के सामने दूसरा सवाल भी कैप्टन रोहित शर्मा को लेकर ही रहा. सवाल था कि रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट के लिए मौजूद हैं या नहीं? इसपर गंभीर ने जवाब दिया कि अबतक तक इस बारे में कोई अपडेट हमारे पास नहीं है. हालांकि, हम उम्मीद जता रहे हैं कि वह टीम के साथ मौजूद रहेंगे. सीरीज शुरू होने से पहले वह टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेले तो कौन बनेगा ओपनर?
— NDTV India (@ndtvindia) November 11, 2024
Thread में गौतम गंभीर के जवाब... (1/7)#GautamGambhir #BGT2024 #CricketNews pic.twitter.com/V27lQS5ML9
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार पर गंभीर का बयान
घरेलू जमीं पर टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया और गौतम गंभीर की जमकर आलोचना हुई थी. जब उनसे उन आलोचनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से क्या हमारे जीवन में कोई अंतर आता है? मुझे भलीभांति पता है कि मेरा काम काफी मुश्किल होने वाला है, लेकिन भारतीय टीम का कोचिंग करना मेरे लिए फक्र की बात है.
WTC फाइनल पर क्या बोले गंभीर?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के सवाल पर गंभीर ने कहा कि सच कहूं तो मैं फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर विचार नहीं कर रहा हूं. हमारे लिए सभी सीरीज महत्वपूर्ण है. खेल के करीब पहुंचने के बाद हम अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन पर बात करेंगे.
रोहित-विराट की फॉर्म पर गौतम गंभीर का जवाब
मौजूदा समय में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अपने फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं. इन दोनों दिग्गजों के सवाल का जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि उनको (रोहित शर्मा और विराट कोहली) लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. उनमें रन बनाने की अब भी भूख है. मैदान में वो कड़ी मेहनत करते हैं और ड्रेसिंग रूम में हमारे लिए बेहद जरुरी हैं.
केएल राहुल के प्रदर्शन पर भी आया गंभीर का जवाब
ऑस्ट्रेलिया में शिरकत करते हुए दूसरे अनऑफिसियल टेस्ट मैच में केएल राहुल का प्रदर्शन बेहद सोचनीय था. हालांकि, इसके बावजूद गंभीर ने उनका बचाव किया है. उन्होंने कहा कि वह (केएल राहुल) उपरीक्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर निचले क्रम (6वें स्थान पर) में उतर सकते हैं. इन कामों को करने के लिए एक खिलाड़ी के पास काफी सारी प्रतिभा की जरूरत होती है. जरा सोचिए राहुल जैसे खिलाड़ी कितने देशों के पास हैं? अगर हमारे पास रोहित नहीं होते हैं तो वह सभी विकल्पों में से एक हैं.
गौतम गंभीर ने ली मीडिया की मौज
यही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने मीडिया की भी मौज ली. टीम सिलेक्शन पर हुई आलोचनाओं और अचानक वाशिंगटन सुंदर की एंट्री पर उन्होंने कहा कि आप लोगों ने हमारी तब आलोचना की जब हमने टीम में वाशिंगटन सुंदर का चुनाव किया, लेकिन मुझे लगता है देश के युवा खिलाड़ी अपनी क्षमता के जरिए उसका जवाब देना जानते हैं. देश के वो भविष्य हैं.
यह भी पढ़ें- संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, अब तो रोहित शर्मा और विराट कोहली भी छूट गए पीछे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं