
England vs India: पिछले दिनों लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में कई बातें ऐसी रहीं, जिन्हें भारतीय क्रिकेटप्रेमी हमेशा याद करेंगे. इन्हीं में से एक था जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और एंडरसन के बीच शाब्दिक बाण और बुमराह का दस गेंदों का एक ओवर भी था, जिसमें बुमराह ने नो-बॉलों की झड़ी लगा दी थी. इस ओवर में कुछ गेंदों को छोड़कर हर गेंद एंडरसन के शरीर को निशाना बनाकर फेंकी और इस बात ने एंडरसन और इंग्लैंड टीम को गुस्से में भर गया. दिन का खेल खत्म होने के बाद बाद पवेलियन लौटने के दौरान भी एंडरसन ने बुमराह को काफी कुछ कहा था, जो स्क्रीन पर साफ देखा गया. बता दें कि पहली पारी में एंडरसन का यह ओवर 10 गेंदों का था, जिसमें उन्होंने छह गेंदें नोबॉल फेंकी और वजह यह थी कि बुमराह आगे से फेंककर ज्यादा गति निकालकर गेंद को एंडरसन के शरीर पर हिट करना चाहते थे.
पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने सुझाया नाम कि शास्त्री के बाद कौन हो टीम विराट का कोच
इस बात का असर पांचवें दिन के खेल पर भी पड़ा था और बुमराह की बल्लेबाजी के दौरान उन्हें निशाना बनाया गया. बुमराह ने काउंटर अटैक करते हुए अच्छी बैटिंग की थी. बहरहाल, बाउंसरों का निशाना बनने के करीब दस दिन बाद एंडरसन ने बताया कि उस दौरान उन्होंने कैसा महसूस किया. एंडरसन ने यह भी कहा कि बुमराह उन्हें आउट होने की कोशिश नहीं कर रहे थे.
एंडरसन ने एक पोडकास्ट से बातचीत में यह भी कहा उन्हें इस बात से भी हैरानी हुयी, जब कप्तान रूट ने उनसे क्रीज पर कहा कि बुमराह उतनी तेज गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. और मैं इस बार पर चौंक गया था. क्योंकि जो बल्लेबाज आउट होकर आ रहे थे, कह रहे थे कि पिच कितनी धीमी है. जब मैं बैटिंग के लिए आया, तो रूट बोले कि बुमराह अपनी सामान्य जितनी तेज गेंद नहीं फेंक रहे हैं.
शास्त्री को इंग्लैंड में खल रही है बाउंसर और बीमर की कमी, Video किया पोस्ट
इंग्लिश सीमर बोले कि और तब जो पहली गेंद मैंने खेली, वह करीब 90 मील/प्रति घंटा रफ्तार की थी. और मैंने महसूस किया कि यह तो मैंने कभी भी अपने करियर में महसूस नहीं किया. बुमराह ने केवल दो ही गेंद स्टंप्स पर फेंकी, जबकि बाकी आठ गेंदों से उनके शरीर को निशाना बनाया गया. एंडरसन ने कहा कि मैंने महसूस किया कि वह मुझे आउट करने की कोशिश नहीं कर रहे थे. उसने एक ओवर में लगभग 11-12 गेंद फेंकी. बुमराह एक के बाद एक नो-बॉल फेंक रहे थे.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं