IPL Mega Auction: भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया है. जैसे ही अश्विन राजस्थान की टीम में आए वैसे, ही फैन्स ने सोशल मीडिया पर जोस बटलर (Jos Buttler) को लेकर 'मांकडिंग' (Mankading) मुद्दे को उठाकर खूब मजे लिए. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें बटलर ऑफ स्पिनर ने टीम में आने के बाद रिएक्ट कर रहे हैं. राजस्थान के ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में बटलर बोलते हैं, 'हैल्लो अश्विन, जोस बोल रहा हूं, आपको फ्रिक करने की जरूरत नहीं है, मैं क्रीज के अंदर हूं, आपको पिंक में देखने के लिए काफी उत्साहित हूं, आपके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को लेकर अभी से काफी उत्साहित हूं. हल्ला बोल.'
IPL 2022 Auction: पेसर रहे नीलामी का आकर्षण, दो भारतीयों ने तो इतिहास ही रच दिया
बटलर के इस ट्वीट पर फैन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि साल 2019 आईपीएल में में अश्विन ने अपनी गेंदबाजी के दौरान नॉन स्ट्राइक छोर पर जोस बटलर को मांकडिंग किया था. जिसके बाद लोगों ने अश्विन को लेकर काफी कुछ कहा था. अब दोनों दिग्गज एक साथ एक ही टीम में खेलते दिखेंगे.
To Ash, with love
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 12, 2022
- @josbuttler#RoyalsFamily | @ashwinravi99 | #IPLAuction pic.twitter.com/t7LJRPPtwa
इसपर पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने भी चुटकी ली और ट्वीट कर मजे लिए हैं. सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा, बटलर-अश्विन हाहा..दरअसल सहवाग ने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी जी और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को गले मिलते हुए तस्वीर शेयर की है.
IPL 2022 Auction: पहले दिन की नीलामी के बाद जानिए सभी टीमों के नाम, कितने पैसे बचे हैं अकाउंट में
बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल को ₹6.50 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. चहल का बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये था. अब इस सीजन में चहल राजस्थान के लिए खेलते दिखेंगे. राजस्थान ने शिम्रोन हेटमेयर (8.50 करोड़) और देवदत्त पडिक्कल (7.75 करोड़) को ऑक्शन में खरीदकर अपने टीम के साथ जोड़ा है. ऑक्शन से पहले रॉयल्स ने सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़) और यशस्वी जायसवाल (4 करोड़) में रिटेन किया था.
आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं