जसप्रीत बुमराह बने पिता, बेटे के नाम का भी किया खुलासा, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

Jasprit Bumrah Becomes Father, भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिता बन गए हैं. बुमराह ने अपने बेटे के नाम का भी खुलाला किया है. तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी साझा की है.

जसप्रीत बुमराह बने पिता, बेटे के नाम का भी किया खुलासा, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

जसब्रीत बुमराह बने पिता

Jasprit Bumrah Son Name: भारत के दिग्गज क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिता बन गए हैं. वाइफ संजना गणेशन ने बेटे को जल्म दिया है. सोशल मीडिया पर क्रिकेटर बुमराह ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. बुमराह ने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है. जसप्रीत बुमराह ने अपने बेटे (Jasprit Bumrah Son) के नाम 'अंगद' रखा है. बता दें कि बुमराह श्रीलंका से वापस आ गए थे. वो नेपाल के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. अब बुमराह सुपर 4 राउंड में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. 

बता दें कि सोशल मीडिया पर बुमराह ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है और हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं अधिक भरा हुआ है.आज सुबह हमने अपने छोटे बेटे, अंगद, जसप्रीत बुमराह का दुनिया में स्वागत किया. हम बहुत खुश हैं और हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ लाने वाली हर एक नई चीज़ का इंतज़ार अब नहीं हो रहा..

बता दें कि बुमराह की हाल ही में टीम इंडिया में वापसी हुई थी. जसप्रीत ने आयरलैंड के खिलाफ खेला था और शानदार गेंदबाजी की थी. भारत के लिए बुमराह काफी अहम है. एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान के साथ बारिश की वजह से रद्द हो गया था जिसके कारण बुमराह को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिस सका था. अब बुमराह सुपर 4 स्टेज के लिए श्रीलंका वापस जाएगे और टीम इंडिया का फिर से हिस्सा होंगे.  इस समय भारतीय टीम एशिया कप खेल रही है. बुमराह की वापसी से यकीनन टीम इंडिया मजबूत हुई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

--- ये भी पढ़ें ---
* Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा उलटफेर, देखें अपडेट Points Table