विज्ञापन

"जल्द ही वह ..." बाबर आजम के कप्तानी पद से अलग होने पर अब जेसन गिलेस्पी ने किया रिएक्ट, विश्व क्रिकेट के सामने कर दिया बड़ा ऐलान

Jason Gillespie on Babar Azam, पाकिस्तान की टीम अब मुल्तान और रावलपिंडी में 7 से 28 अक्टूबर तक इंग्लैंड के खिलाफ़ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी.  इस सीरीज में बाबर आजम से काफी उम्मीदें है. बाबर ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 2022 में कराची टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था. 

"जल्द ही वह ..." बाबर आजम के कप्तानी पद से अलग होने पर अब जेसन गिलेस्पी ने किया रिएक्ट, विश्व क्रिकेट के सामने कर दिया बड़ा ऐलान
Pakistan Cricket Team , Jason Gillespie

Jason Gillespie on Babar Azam's Resignation : पाकिस्तान के रेड-बॉल टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने बाबर आजम (BAbar Azam) को ऐसा खिलाड़ी बताया जिसके बारे में उन्हें लगता है कि वह "अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापस आने के बहुत करीब है".  पिछले कुछ महीनों में आजम लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और यह सिलसिला बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी जारी रहा, जहां वह 16 की औसत से 64 रन तक ही बना सके थे.  अब बाबर ने वनडे और टी-20 की कप्तानी से खुद को अलग कर लिया है. जिसको लेकर टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने रिएक्ट किया है. 

 गिलेस्पी ने माना है कि बाबर ने जो फैसला किया है वह उनके भविष्य के लिए काफी अच्छा हा और अब वो बतौर बल्लेबाज पाकिस्तान के लिए काफी रन बनाएंगे.  समा टीवी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज के हवाले से कहा, "वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापस आने के बहुत करीब हैं." 

बांग्लादेश सीरीज़ के बाद, आज़म ने चैंपियंस वन-डे कप में स्टैलियंस का नेतृ्त्व किया था. जो फ़ैसलाबाद में खेला जाने वाला घरेलू 50 ओवर का टूर्नामेंट था.

उन्होंने जो चार मैच खेले, उनमें उन्होंने 76.66 की औसत से 230 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा था.  पाकिस्तान की टीम अब मुल्तान और रावलपिंडी में 7 से 28 अक्टूबर तक इंग्लैंड के खिलाफ़ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी.  इस सीरीज में बाबर आजम से काफी उम्मीदें है. बाबर ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 2022 में कराची टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था. 

इंग्लैंड के खिलाफ़ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम:
 शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आज़म, मीर हमज़ा, मुहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सरफ़राज़ अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफ़रीदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
ऋषभ पंत से पहले इस 'गेमचेंजर' को रिटेन करेगी दिल्ली कैपिटल्स, तूफानी खेल से बनाया सबको दीवाना
"जल्द ही वह ..." बाबर आजम के कप्तानी पद से अलग होने पर अब जेसन गिलेस्पी ने किया रिएक्ट, विश्व क्रिकेट के सामने कर दिया बड़ा ऐलान
Rishabh Pant Australian Cricketers Pick India Star Who Sledges The Most not Virat Kohli india vs australia
Next Article
विराट कोहली तो यूं ही बदनाम हैं, 8 खिलाड़ियों ने बताया, कौन भारतीय क्रिकेटर करता है सबसे ज्यादा 'स्लेजिंग'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com