James Anderson Big Record: मौजूदा समय में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट सीरीज के तहत आमने-सामने है. प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. यह टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का आखिरी टेस्ट मुकाबला भी है. हालांकि, अपने आखिरी मुकाबले में भी वह अपने डेब्यू टेस्ट की भांति ही खतरनाक नजर आ रहे हैं.
जेम्स एंडरसन ने अपने आखिरी टेस्ट मुकाबले में उम्दा गेंदबाजी करते हुए एक खास उपलब्धि प्राप्त कर ली है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 50,000 से अधिक गेंदे फेंकने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं.
James Anderson!🐐 pic.twitter.com/cadCrylvNc
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) July 12, 2024
इंटरनेशनल क्रिकेट में मुरलीधरन ने फेंकी है सबसे अधिक गेंदे
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक गेंदे डालने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. उन्होंने श्रीलंका के लिए 495 मैचों में शिरकत की. इस बीच वह 583 ओवरों में 63132 गेंदे फेंकने में कामयाब रहे.
मुरलीधरन के बाद खास लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का आता है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 55346 गेंदे फेकी है. तीसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न काबिज हैं. वॉर्न ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 51347 गेंदे डाली है.
इन तीनों गेंदबाजों के बाद जेम्स एंडरसन का नाम आता है. एंडरसन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अबतक कुल 401 मैच की 560 पारियों में शिरकत की है. इस बीच वह 50000 से अधिक गेंदे डाल चुके हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में अभी कुछ दिन शेष बचे हैं. ऐसे में उनके आंकड़ों में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर की कोचिंग में केकेआर के इन 3 खिलाड़ियों की चमकने वाली है किस्मत, जल्द करेंगे डेब्यू!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं