यह ख़बर 22 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

न्यूज़ीलैण्ड के लिए आसान न होगा भारत को भारत में हराना

खास बातें

  • भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच गुरुवार से सीरीज़ का पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जाएगा, और पिछले 16 साल में यह पहला मौका होगा, जब टीम इंडिया में द्रविड़ और लक्ष्मण, दोनों ही नहीं होंगे...
नई दिल्ली:

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच गुरुवार से शुरू होने जा रही सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा, और पिछले 16 साल में यह पहला मौका होगा, जब टीम इंडिया से राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण, दोनों ही नदारद होंगे... वीवीएस 'वेरी वेरी स्पेशल' लक्ष्मण के संन्यास ले लेने के बाद दोटेस्ट मैचों की शृंखला के हैदराबाद में होने वाले इस पहले मैच के प्रति दर्शकों का उत्साह भी बेहद कम रह गया है... हैदराबाद क्रिकेट संघ के अधिकारियों के मुताबिक लोकल हीरो लक्ष्मण के टीम में न होने से टिकटों की बिक्री पर भी खासा असर पड़ा है...

बहरहाल, सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों की कोशिश नई शुरुआत करने की है... वन−डे इंटरनेशनल क्रिकेट में भले ही टीम इंडिया फॉर्म में हो, लेकिन टेस्ट फॉरमैट में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली इस टीम को खोई हुई साख वापस पाने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाना होगा... इस बार मुकाबला भले ही न्यूज़ीलैण्ड से है, लेकिन टीम इंडिया को इंग्लैण्ड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार को भुलाकर आगे बढ़ना होगा और जीत से शुरुआत करनी होगी, ताकि मनोबल ऊंचा बना रहे... वहीं, मेहमान न्यूज़ीलैण्ड की टीम भी वेस्ट इंडीज़ के हाथों मिली करारी हार को भुलाकर भारत में नई शुरुआत करना चाहेगी...

वैसे अगर पिछले 10 टेस्ट मैचों की बात करें तो दोनों टीमों को अपनी फॉर्म में काफी सुधार करना होगा... भारत ने अपने पिछले 10 टेस्ट मैचों में से सिर्फ दो जीते हैं, जबकि एक को ड्रॉ करने में कामयाब रही टीम इंडिया को सात मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा, जबकि न्यूज़ीलैण्ड ने अपने पिछले 10 मुकाबलों में से चार मैच हारे हैं, तीन में जीत हासिल की है, और तीन ही ड्रॉ रहे हैं...

आने वाले दिनों में भारत को अपने अगले 10 टेस्ट मैच अपनी ही ज़मीन पर खेलने हैं और इतिहास गवाह है कि भारत को भारत में हराना आसान काम नहीं... भारत में न्यूज़ीलैण्ड के पिछले रिकॉर्ड को देखें तो पिछले 24 सालों से कीवी टीम भारत में कोई टेस्ट नहीं जीत सकी है...

दोनों टीमों के मौजूदा फॉर्म पर नज़र डालें तो कीवी टीम में अनुभवी बल्लेबाज़ों की कमी है... ब्रैंडन मैक्कुलम, रॉस टेलर और मार्टिन गुप्टिल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ भारतीय पिचों पर टिकने का माद्दा नहीं रखता... उधर, भारत के स्पिनिंग ट्रैक पर डेनियल वेट्टोरी की गैरमौजूदगी में न्यूज़ीलैण्ड की गेंदबाज़ी भी कमज़ोर साबित हो सकती है...

वैसे रॉस टेलर की टीम के मुकाबले टीम इंडिया ज़्यादा मज़बूत नज़र आ रही है... राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के न होने से टीम का मिडिल ऑर्डर कुछ कमज़ोर ज़रूर हुआ है, लेकिन फैन्स को भरोसा है कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम इस चुनौती से ज़रूर पार पा लेगी... गेंदबाज़ी में फिलहाल टीम इंडिया के लिए ज़्यादा चिंताजनक कुछ नहीं है, क्योंकि ज़हीर खान और इशांत शर्मा पूरी तरह फिट होकर वापसी कर रहे हैं... ऐसे में हैदराबाद की विकेट पर इन दोनों से कमाल की उम्मीद की जा सकती है...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैसे हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम के पिच क्यूरेटर के मुताबिक पहले टेस्ट मैच में पिच से तेज़ और स्पिन, दोनों तरह के गेंदबाज़ों को मदद मिलेगी और मैच का नतीजा ज़रूर निकलेगा...