
Ishan Kishan New Hairstyle: ईशान किशन एक सफल श्रृंखला के बाद वेस्टइंडीज़ से वापिस भारत लौट आए हैं. जहां पर भारत ने एकदिवसीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज को हराया था लेकिन पांच टी20 मैचों की सीरीज़ टीम इंडिया 3-2 से हार गई, किशन के लिए निजी तौर पर ये एक शानदार सीरीज़ थी. ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद ईशान किशन एशिया कप और विश्व कप 2023 में विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम में जगह पाने की दौड़ में सबसे आगे हैं. ईशान ने वेस्ट इंडीज़ दौरे पर लगातार चार अर्धशतक लगाए थे और भारतीय टीम के लिए एक बढ़िया प्रदर्शन किया.
बता दें कि भारत के पावर हिटर बल्लेबाज़ शुक्रवार से शुरू होने वाले आयरलैंड दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ का हिस्सा नहीं है और एशिया कप से पहले इस ब्रेक का भरपूर फायदा उठे रहे हैं. इसी बीच उनका नया हेयर स्टाइल काफ़ी वायरल हो रहा है. कुछ फैंस इसे धोनी के हेयरस्टाइल से भी कंपेयर कर रहे हैं.
Inspired by MS Dhoni pic.twitter.com/qoSylEpQXS
— Ajay Parihar (@AjayPar48787790) August 16, 2023
Ishan Kishan's new look....!!! pic.twitter.com/XQJpMDIobK
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 16, 2023
बता दें कि हाल ही में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा ने ऑरलैंड टूर से ईशान किशन और शुबमन गिल की अनुपस्थिति को लेकर निराशा व्यक्त की थी और कहा कि केवल IPL में प्रदर्शन करने से टीम इंडिया को टी20 विश्व कप जीतने में मदद नहीं मिलेगी.
"मुझे लगता है कि हम टी20 को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ईशान किशन और शुबमन गिल आयरलैंड नहीं जा रहे हैं. मैं समझ सकता हूं कि लोगों को ब्रेक की जरूरत है. लेकिन अब से टी20 वर्ल्ड कप तक हमारे पास 14 मैच हैं. आईपीएल के बारे में मत सोचो." हर कोई आईपीएल में प्रदर्शन करता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम विश्व कप जीतेंगे. वास्तव में, हमने इसे केवल तभी जीता था जब आईपीएल भी नहीं था, "चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा.
"अंतर्राष्ट्रीय मैच महत्वपूर्ण हैं. यदि आप आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच खेल रहे हैं तो मैं ईशान किशन के नज़रिए से सोच रहा हूं, उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और चौथे और पांचवें टी20 मैच के लिए आराम दिया गया था. अगर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल फिट हैं तो उनके एशिया कप में खेलने की कितनी संभावना है. आप आयरलैंड के खिलाफ खेल सकते थे, एशिया कप में आपका पहला मैच है 2 सितंबर को है. आपके पास पर्याप्त समय था. मुझे नहीं लगता कि कोई इस बारे में सोच रहा है. मेरा मानना है कि ये युवा हैं, उन्हें ज़्यादा आराम की जरूरत नहीं है. "
--- ये भी पढ़ें ---
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक
* यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार, "सुपर परफॉरमेंस" ने पैदा किया अंतर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं