
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है और उससे पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं. इसी क्रम में सनराइजर्स हैदराबाद ने इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला, जिसमें ईशान किशन का खूंखार अंदाज देखने को मिला है. उन्होंने बैक टू बैक अर्द्धशतक जड़कर दिखा दिया है कि वो इस सीजन का कितना बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कुछ लंबे छक्के भी लगाए. बता दें, आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन को 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले ईशान मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे. लेकिन मुंबई फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर दिया था.
इंट्रा स्क्वॉड मैच में चमके ईशान किशन
आईपीएल 2025 की तैयारी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद अभ्यास मैच के रूप में एक इंट्रा-स्क्वाड गेम खेल रहा था. ईशान किशन ने पहले एसआरएच ए की ओर से खेलते हुए एसआरएच बी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में अपना अर्द्धशतक जड़ा. ईशान ने छक्के से अपना पचासा पूरा किया. ईशान किशन ने एसआरएच ए के लिए खेलते हुए 23 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली. इसके बाद वो कुसल मेंडिस की की गेंद पर कैच आउट हुए.
Back-to-back innings, back-to-back half-centuries for Ishan 🔥🔥
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 15, 2025
Watch him LIVE here 👇https://t.co/wHZFeh2wLU#PlayWithFire pic.twitter.com/RGrUsoWsea
ईशान किशन इसके बाद एसआरएच बी की तरफ से खेलने आए और उन्होंने फिर अर्द्धशतक जड़ा. इस बार उन्होंने 30 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली. इस बार उन्होंने 21 गेंदों में चौके के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा किया. दूसरी पारी में ईशान बिना आउट हुए ही पवेलियन लौटे. अगर दोनों पारियों को जोड़ें तो ईशान किशन ने 53 गेंदों पर 258 की स्ट्राइक रेट से 137 रन बनाए हैं.
High and handsome from Ishan Kishan 😱
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 15, 2025
Watch him bat LIVE here 👇https://t.co/wHZFeh2wLU#PlayWithFire pic.twitter.com/LK7a7t8cbx
ईशान किशन के लिए बड़ा मौका
2023 में दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बीच में छोड़ने के बाद से ईशान किशन नेशनल टीम से बाहर हैं. इस दौरान उन्होंने अपना बीसीसीआई अनुबंध भी खो दिया. तब से, वह अंतरराष्ट्रीय एक्शन से दूर हैं. पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सलाह दी थी कि अगर वह भारतीय टीम में अपनी जगह दोबारा हासिल करना चाहते हैं तो घरेलू क्रिकेट में लौट आएं. ईशान ने घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अब भी उन्हें मौका नहीं मिला है.
वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) द्वारा चुने जाने के बाद ईशान किशन के पास आगामी आईपीएल 2025 में अपने करियर को पुनर्जीवित करने का सबसे बड़ा अवसर है. चोपड़ा ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा,"किसी भी कारण से, वह रडार से पूरी तरह से गायब हो गए हैं. ऐसा लगता है कि कोई भी उनके बारे में बात नहीं कर रहा है या उनके महत्व को नहीं समझ रहा है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी खेला और वहां रन बनाए, वह सब कुछ कर रहे हैं, लेकिन कोई भी उनके बारे में बात नहीं कर रहा है."
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: क्या टी20 रिटारयमेंट से यू-टर्न लेंगे विराट कोहली? पूर्व कप्तान ने कमबैक के लिए रखी 'खास शर्त'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं