
- लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं भुवी
- BCCI ने इस साल नहीं दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
- फिलहाल NCA में फिटनेस पर काम कर रहे भुवनेश्वर
ऐसा लगता है कि टीम इंडिया के पेसर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) BCCI की फ्यूचर प्लानिंग से बाहर हो चुके हैं. विंडीज दौरे में खेल रही व्हाइट-बॉल के किसी भी फॉर्मेट में इस अनुभवी पेसर को टीम में जगह न देना इशारा करता है कि बोर्ड अब Asia Cup 2023 और साल के आखिरी में होने वाले World Cup 2023 के लिए बाकी दूसरे विकल्पों पर काम कर रहा है. शायद यही वजह है कि ऐसा लगता है कि भुवनेश्वर ने भविष्य की प्लानिंग करना शुरू कर दिया है. इंस्टाग्राम पर उनकी प्रोफाइल ने भविष्य को लेकर संकेत दिया, तो फैंस के बीच जोर-शोर से उनके संन्यास को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
Wi vs Ind 1st ODI: "सैमसन" फील्डिंग करते दिखे, तो कन्फ्यूज्ड फैंस ने कुछ इस अंदाज में किया रिएक्ट
प्रोफाइल में किया बड़ा बदलाव
दरअसल फैंस के बीच चर्चा का विषय उनकी प्रोफाइल में बड़ा बदलाव है, जो कि स्पेशल है. पहले उनकी फ्रोफाइल में शुरुआती शब्द "इंडियन क्रिकेटर" था, लेकिन अब यह शब्द गायब हो गया है. अब इस शब्द के बाद बाकी शब्द इंडियन, फैमिली फर्स्ट, पेट लवर और कैजुअल गेमर बरकरार हैं. बता दें कि चोट के कारण भुवेश्वर कुमार जनवरी, साल 2022 से भारतीय टीम से दूर हैं.
Bhuvneshwar Kumar changed his bio from Indian cricketer🇮🇳 to Indian🇮🇳 pic.twitter.com/XLKIdcFKO3
— Gaurav Agarwal (@7Gaurav8) July 27, 2023
कुछ ऐसा है प्लान सूत्र के अनुसार
फिलहाल भुवनेश्वर कुमार एनसीए में पुनर्वास कार्यक्रम से गुजर रहे हैं. माना जा रहा है कि BCCI उन्हें आयरलैंड दौरे के साथ संन्यास का मौका देगा. और वह इस दौरे के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इस साल BCCI ने खिलाड़ियों के लिए घोषित केंद्रीय अनुबंध में भी भुवी को जगह नहीं दी, तो वहीं वह अब World Cup 2023 की प्लानिंग में भी नहीं दिख रहे हैं.
Bhuvneshwar kumar in WC+CT+ASIA CUP (ODIs) tournaments.
— ` (@rahulmsd_91) July 28, 2023
Matches-26
Wickets -33
Eco-4.55
Avg-29
Injury ruined his career was a top player. pic.twitter.com/lDxRXhlCD6
पांच साल के बाद IPL की तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2017 में किया था, जब उन्होंने फेंके 52.2 ओवरों में 26 विकेट लिए थे. साल 2016 में भी भुवी ने 23 विकेट लिए थे. लेकिन इस साल इस स्विंगिंग पेसर ने 26 विकेट लेने के पांच साल बाद 16 विकेट लिए. इस प्रदर्शन से भुवी ने वापसी का जज्बा दिखाया. हालांकि, उनका इकॉनमी रन-रेट सर्वकालिक सबसे महंगा (8.33) का रहा, लेकिन फिटनेस शायद उनके साथ रही. और उमरान मलिक सहित कई युवा पेसरों के सामने आने से शायद BCCI ने आगे बढ़ने का फैसला ले लिया.
--- ये भी पढ़ें ---
* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं