विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2023

Wi vs Ind 1st ODI: "सैमसन" फील्डिंग करते दिखे, तो कन्फ्यूज्ड फैंस ने कुछ इस अंदाज में किया रिएक्ट

West Indies vs India, 1st ODI: जो प्रशंसक बीच मैच टीवी पर जुड़े, वे एकदम से चौंक गए. ये लगातार सैमसन को लेकर चर्चा और सवाल करते रहे

Wi vs Ind 1st ODI: "सैमसन" फील्डिंग करते दिखे, तो कन्फ्यूज्ड फैंस ने कुछ इस अंदाज में किया रिएक्ट
West Indies vs India, 1st ODI: टीवी पर जो फैंस बीच मैच से जुड़े, वह यह तस्वीर देखकर एकदम हैरान रन गए.
नई दिल्ली:

विंडीज के खिलाफ बारबाडोस में वीरवार को पहले वनडे में भारतीय प्रबंधन ने विकेटकीपिंग के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह इशान किशन (Ishan Kishan) को वरीयता प्रदान की, लेकिन यह फैसला न तो एक्सपर्ट को समझ आया, तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के फैंस तो बहुत ही ज्यादा गुस्से से भर गए. और इस गुस्से के दर्शन सोशल मीडिया पर साफ-साफ देखने को मिले, लेकिन टीवी पर मैच देख रहे करोड़ों प्रशंसक तब कन्फ्यूज हो गए, जब उन्हें स्क्रीन पर "सैमसन" दिखाई पड़ा दरअसल फील्डिंग करते हुए जब टी-शर्ट पर लिखे नाम पर निगाह गई, तो पहली बार टीवी से जुड़े फैंस को यही आभास हुआ कि वह मैच खेल रहे हैं. लेकिन यह वास्तव में सूर्यकुमार यादव थे, जो संजू सैमसन की जर्सी पहने हुए थे. और यादव की यह "सैमसन जर्सी" ही फैंस को कन्फ्यूज कर गई. और इसका असर सोशल मीडिया के कमेंटों में देखने को मिला.

\Wi vs Ind: जायसवाल और अश्विन गए, संजू सैमसन आए, टेस्ट सीरीज के बाद ये बदलाव हुए वनडे टीम में

भाई साहब ये सैमसन नहीं हैं

वैसे सूर्यकुमार से इस बारे में पूछा जरूर चाहिए

बात सही है, यह जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है

मीम्स भी बन रहे हैं

--- ये भी पढ़ें ---

* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com