
RCB IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने शानदार परफॉर्मेंस कर आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में आरसीबी को हरा दिया. आरसीबी के हार के साथ ही टीम बैंगलोर का आईपीएल का खिताब जीतने का सपना टूट गया. इस मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया लेकिन उनके शतक पर युवा शुभमन गिल का शतक भारी पड़ गया. बता दें कि आईपीएल के इतिहास में आरसीबी की टीम एक बार फिर खिताब नहीं जीत पाई है. इस साल उम्मीद थी कि बैंगलोर खिताब जीतेगी, लेकिन एक बार फिर वही हुआ जो पिछले 15 सालों से आरसीबी के साथ होता आ रहा है. आरसीबी के आईपीएल से बाहर होने के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan Tweet viral) का ट्वीट वायरल हो रहा है. इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा, '15 साल गुजरे दो ही अल्फाजों में, एक आस और दूसरा काश में..आरीसीबी फैन्स के लिए ट्रॉफी का इंतजार बरकरार.'
Shubhman Gill ne Toda RCB Ka Dil.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 21, 2023
15 Saal Guzre do hi Alfazo mein. Ek Aas mein dusra kash mein. RCB
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 21, 2023
Fans ka trophy ka intezar barkarar.
IPL 2023; GT vs RCB: Naveen-ul-Haq ने फिर लिया पंगा, RCB के Playoff से बाहर होने पर ऐसे उड़ाया मजाक
कोहली और गिल ने जमाया शतक
आरसीबी की पारी कोहली के इर्द-गिर्द ही घूमती रही। पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल है। इससे आरसीबी ने पांच विकेट पर 197 रन बनाए. गिल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 52 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए जिसमें पांच चौके और आठ छक्के शामिल हैं। उन्होंने विजय शंकर (35 गेंदों पर 53 रन, सात चौकी, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की। इससे गुजरात ने 19.1 ओवर में चार विकेट पर 198 रन बनाकर जीत दर्ज की.
मुंबई ने हैदराबाद को हराया
रविवार को अहम मैच में मुंबई ने हैदराबाद की टीम को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखा था. मुंबई को आरसीबी और गुजरात के परिणाम पर निर्भर रहना था. ऐसे में गुजरात ने शानदार खेल दिखाकर आरसीबी को हराया और मुंबई के लिए प्लेऑफ में पहुंचना का रास्ता साफ कर दिया.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL Playoffs: ये चार टीमें प्लेऑफ में, मुंबई इंडियंस ने किया क्वालिफाई, RCB टूर्नामेंट से बाहर
* Virat Kohli ने IPL 2023 में जड़ा लगातार दूसरा शतक,रचा इतिहास, तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं