
Naveen-ul-Haq troll RCB after Knockout from Playoff: गुजरात टाइटंस के हाथों मिली हार के बाद आईपीएल 2023 के प्लेऑफ (IPL 2023 Playoff) से बाहर हो चुकी आरसीबी की टीम को लेकर अफगानिस्तान और मौजूदा आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के तरफ से खेल रहे नवीन-उल-हक़ ने आरसीबी को हार के बाद प्लेऑफ से बाहर होने पर ट्रोल किया है. इससे पहले आरसीबी बनाम लखनऊ के मुकाबले के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक़ आमने-सामने आ चुके हैं और उसी मैच में विराट और गंभीर के बीच भी तीखी नोकझोंक हुई थी जिसके बाद बीसीसीआई ने तीनों को फटकार लगते हुए जुर्माना भी लगाया था.
Naveen Ul Haq's Instagram story. pic.twitter.com/J53mHrfQ4o
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 21, 2023
Naveen Ul Haq Bodied Virat Kohli and Rcb😂😂 pic.twitter.com/IOsVSLBMMM
— ᴘʀᴀᴛʜᴍᴇsʜ⁴⁵ (@45Fan_Prathmesh) May 21, 2023
गुजरात के खिलाफ आरसीबी की हार के बाद नवीन उल हक़ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो डाला था जिसके बाद से ही वो फैंस के निशाने पर आ गए.
Naveen Ul Haq Bodied Virat Kohli and Rcb😂😂 pic.twitter.com/IOsVSLBMMM
— ᴘʀᴀᴛʜᴍᴇsʜ⁴⁵ (@45Fan_Prathmesh) May 21, 2023
कोलकाता को हराकर प्लेऑफ तक का सफर तय कर चुकी लखनऊ की टीम के तेज़ गेबदबाज़ इस सीजन विराट कोहली के साथ टकराव की वजह से लगतार विराट के फंस के निशाने पर रहे हैं, 21 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की गुजरात टाइटन्स से 6 विकेट से हार के बाद आरसीबी 14 अंकों पर बने रहे, जबकि मुंबई इंडियंस ने पहले दिन सनराइजर्स हैदराबाद पर अपनी जीत के साथ आईपीएल प्लेऑफ़ की आखिरी बची हुई जगह हासिल की.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023; RCB vs GT: Playoff का सपना टूटने के बाद इमोशनल हुए Faf du Plessis, ऐसे गिनाई हार की वजह, "इस सीजन में"
* "भारत के पास WTC Final के लिए टीम में अभी भी है पंत जैसा X-फैक्टर प्लेयर", रिकी पोंटिंग ने कहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं