
राजकोट में शनिवार से सौराष्ट्र और शेष भारत के बीच शुरू हुए पांच दिनी मुकाबले के पहले दिन हनुमा विहारी की कप्तानी वाली रेस्ट ऑफ इंडिया ने मुकाबले के पहले दिन ही 25 ओवर से पहले ही सौराष्ट्र को सिर्फ 98 रन पर ढेर कर दिया. और अगर ऐसा हुआ, तो उसकी वजह रहे मुकेश कुमार और अब टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले फिर से चर्चा के केंद्र में आए उमरान मलिक (Umran Malik) जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की. उमरान (Umran Malik Shines) का प्रदर्शन यह ऐसे समय आया जब एक दिन पहले ही इस तरह की रिपोर्ट आयी है कि उन्हें और मोहम्मद सिराज को जसप्रीत बुमराह के बैक-अप बॉलर के रूप में विश्व कप टीम के साथ ले जा जा सकता है. और इसके अगले दिन ही उमरान मलिक ने दिखा दिया कि सेलेक्टों का यह फैसला एकदम सही है.
अब बुमराह को लेकर आयी यह नयीं खबर, पिक्चर अभी बाकी है दोस्तों !
That's Lunch on Day 1 of the @mastercardindia #IraniCup!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 1, 2022
4⃣ wickets for Mukesh Kumar
3⃣ wickets each for Umran Malik & Kuldeep Sen
Rest of India bowl out Saurashtra for 98.
We will be back for the Second Session shortly. #SAUvROI
Scorecard https://t.co/u3koKzUU9B pic.twitter.com/qQOjZeC1HB
उमरान मलिक को पहले बदलाव के रूप में लाया गया. और आते ही उन्होंने वह असर छोड़ा जिसके लिए यह गेंदबाज जाना जाता है. और एक के बाद एक प्रहार मलिक ने सौराष्ट्र पर किेए. और जब सौराष्ट्र क पारी खत्म हुई, तो मलिक शेष भारत के दूसरे सबसे सफल बॉलर रहे. उमरान ने सिर्फ 5.5 ओवर गेंदबाजी की और 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
How about that for a yorker!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 1, 2022
Umran Malik let one rip and disturbed the timber! #IraniCup | #SAUvROI | @mastercardindia
Watch https://t.co/AnyIWVpL9B
इस परफॉरमेंस ने उमरान ने मैसेज दे दिया है कि अगर उन्हें दिलीप वेंगसरकर जैसा खिलाड़ी चोटिल बुमराह की जगह टीम में जगह देने की जोरदार मांग कर रहा है, तो वह एकदम सही हैं. यह बताता है कि उमरान पूरी लय में है. अब आगे देखने की बात यही होगी कि उमरान की किस्मत किस करवट बैठती है.
यह भी पढ़ें:
बाबर आजम ने कर ली कोहली के एक विराट रिकॉर्ड की बराबरी, इस मामलें में चारों को दी मात
'इस फायर परफॉरमेंस ने भी की सिराज की टीम इंडिया में वापसी में मदद, कौन जानता है कि..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं