आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच कर रही जस्टिस मुकुल मुद्गल कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है। कमेटी के सदस्यों ने जांच पूरी करने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है। इस मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होनी है।
स्पॉट फिक्सिंग को लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स और बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन घेरे में हैं।
उल्लेखनीय है कि आईपीएल सट्टेबाजी प्रकरण में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के पूर्व प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन और भारतीय टीम से बाहर क्रिकेटर एस श्रीसंत, प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अंकित चव्हाण, अजित चंदीला और बालीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी भी हुई थी।
एन श्रीनिवासन का इस मामले में कहना था कि उन्होंने खेल की छवि खराब करने जैसा कुछ नहीं किया और जब न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मुकुल मुदगल की अध्यक्षता वाली जांच समिति अपनी अंतिम रिपोर्ट देगी, तब वह इसके बारे में बात करेंगे।
श्रीनिवासन ने कहा था कि मेरी अंतररात्मा साफ है। मैंने खेल की छवि को नुकसान पहुंचाने और बदनाम करने के लिए कुछ गलत नहीं किया है। मुझे उम्मीद है कि इसमें सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं