विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2022

IPL: शिखर धवन ने तोड़ दिया रोहित शर्मा का महा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

36 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने बीते कल चेन्नई के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

IPL: शिखर धवन ने तोड़ दिया रोहित शर्मा का महा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
पंजाब के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन
मुंबई:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 38वां मुकाबला बीते कल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब के 36 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जबरदस्त फॉर्म में नजर आए. उन्होंने टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 59 गेंद में 88 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और दो बेहतरीन छक्के निकले. 

मैच के दौरान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक खास उपलब्धी भी हासिल की. दरअसल वह सीएसके के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा भी उनके नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ा. आईपीएल इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड एमआई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम दर्ज था. अब यह खास रिकॉर्ड धवन के नाम जुड़ गया है.

IPL 2022, RCB vs RR: बैंगलोर का मुकाबला राजस्थान के साथ, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

बता दें रोहित शर्मा ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 1018 रन बनाए हैं. वहीं धवन के बल्ले से सीएसके के खिलाफ 1029 रन निकल चूके हैं. देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में किसी एक टीम के खलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का आता है. वॉर्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1005 रन बनाए हैं. 

इससे पहले धवन ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह आईपीएल में 6 हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. धवन से पहले ऐसा कारनामा सिर्फ कोहली ने किया था. बता दें आईपीएल में जहां धवन ने 6 हजार रन पूरे किए वहीं उनका यह 200वां मुकाबला भी रहा.

IPL 2022 Points Table Update: पंजाब की जीत से अंकतालिका में हुआ बड़ा उलटफेर, पढ़ें सभी टीमों की क्या है स्थिति

इसके अलावा धवन इस समय आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. बता दें कोहली ने 188 आईपीएल पारी में 6 हजार रन पूरे किए थे तो वहीं धवन को इस मुकाम पर पहुंचने में 199 पारी लगे हैं. इसके अलावा धवन के T20 क्रिकेट में 9 हजार रन भी पूरे हो गए हैं.

बता दें कि 9 हजार रन पूरे होते ही धवन भारत की ओर से T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. कोहील ने T20 में 10392 रन बनाए हैं, तो वहीं रोहित के नाम इस समय 10048 रन दर्ज है.

ऋषि धवन के 'हेड प्रोटेक्शन' ने लूटी महफिल, जानिए क्यों पहना ऐसा मास्क- Video

धवन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स से की थी और अपने आईपीएल डेब्यू पर मैच में उन्होंने अर्धशतक जमाया था.  उसके बाद, वह 2019 में दिल्ली लौटने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की ओर खेले थे. अपने आईपीएल करियर में धवन 2 शतक भी लगा चुके हैं.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com