विज्ञापन

William O'Rourke: जिस शर्मनाक रिकॉर्ड से भागते हैं सभी गेंदबाज, विलियम ओ'रुरके के नाम वही जुड़ा

William O'Rourke, Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bengaluru, 70th Match: विलियम ओ'रुरके लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से आईपीएल के एक मुकाबले में सर्वाधिक रन लुटाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

William O'Rourke: जिस शर्मनाक रिकॉर्ड से भागते हैं सभी गेंदबाज, विलियम ओ'रुरके के नाम वही जुड़ा
William O'Rourke

William O'Rourke, Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bengaluru, 70th Match: आईपीएल 2025 के लीग चरण का आखिरी मुकाबला बीते कल (27 मई) लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लखनऊ में खेला गया. जहां एलएसजी की टीम को छह विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान लखनऊ के तेज गेंदबाज विलियम ओ'रुरके काफी महंगे रहे. जिसके साथ ही उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से शिरकत करते हुए एक मुकाबले में सर्वाधिक रन लुटाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. 

ओ'रुरके से पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड संयुक्त रूप से आवेश खान और मनीष यादव के नाम दर्ज था. जिन्होंने अपने चार-चार ओवरों के स्पेल में क्रमशः 60-60 रन लुटाए थे. मगर बीते कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 74 रन लुटाते यह अनचाहा रिकॉर्ड अब विलियम ओ'रुरके के नाम दर्ज हो गया है.

आरसीबी के खिलाफ कैसा रहा विलियम ओ'रुरके का प्रदर्शन? 

पिछले मुकाबले में विलियम ओ'रुरके ने अपनी टीम की तरफ से आरसीबी के खिलाफ कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 18.50 की इकोनॉमी से उन्होंने 74 रन खर्च कर डाले. हालांकि, इस दौरान वह दो विकेट भी चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार रजत पाटीदार (14) के अलावा इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (0) बने. 

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से एक पारी में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज 

74 रन - विलियम ओ'रुरके
60 रन - आवेश खान 
60 रन - मनीष यादव 
57 रन - आवेश खान 
56 रन - शार्दुल ठाकुर 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG Test Series: 12 मैच 55 विकेट, इंग्लैंड को लगा जोर का झटका, इंडिया की हुई बल्ले-बल्ले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com